चाकू दिखा कर 3 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया

Robbery in broad daylight - 3 accused carried out the incident by showing knives
चाकू दिखा कर 3 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया
दिनदहाड़े लूट चाकू दिखा कर 3 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चिंतेश्वर मंदिर के पास शनिवार को दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। मोटरसाइकिल पर आए 3 नकाबपोश चाकू की नोंक पर कुरियर कंपनी के 21 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना को टिप देकर अंजाम दिए जाने की आशंका है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। समाचार लिखे जाने तक लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज होना बाकी था। लकड़गंज क्षेत्र स्थित भुतड़ा भवन में कमलेश शहा नामक व्यक्ति की उसी के नाम से कुरियर कंपनी है। शनिवार को अपराह्न पौने 4 बजे के दौरान कंपनी के प्रबंधक रोहित पटेल ने कर्मचारी रमन पटेल उर्फ रामभाई और पीयूष पटेल के हाथ से 21 लाख रुपए छापरू नगर स्थित अपने  निवास स्थान पर भेजे थे। रुपए एक्टिवा वाहन की डिक्की में थे। कंपनी से निकलने के चंद मिनट बाद ही चिंतेश्वर मंदिर के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोश चाकू दिखाकर रमन और पीयूष को रोक लिए और जान से मारने की धमकी देकर एक्टिवा छीन कर भाग गए। 

खंगाल रहे सीसीटीवी कैमरे

पूछताछ के दौरान रमन और पीयूष ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के हाथ में चाकू होने से वे प्रतिकार नहीं कर सके। घटनास्थल घनी आबादी और व्यस्ततम क्षेत्र में होने के बावजूद आरोपी भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त लोहित मतानी सहित सभी आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। शहर में तथा शहर से बाहर जाने वाले मार्गों की नाकाबंदी की गई। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उपायुक्त ने जल्द ही आरोपियों को िगरफ्तार करने का दावा किया है। 

कहीं रकम हवाला की तो नहीं

घटना के दौरान लुटेरों के हाथ कितनी रकम लगी है, इसका निश्चित आकलन देर रात तक नहीं हो सका था। मोटे तौर पर 21 लाख रुपए बताए जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों को निश्चित तौर पर रकम के बारे में पता नहीं था। इससे पुलिस के शक की सुई हवाला कारोबार पर भी जा रही है।

Created On :   26 Sept 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story