- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सही वजह के लिए बार एसोसिएशन की...
सही वजह के लिए बार एसोसिएशन की भूमिका जरूरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जीवन में अच्छे और बुरे दोनों प्रसंग आते हैं। कुछ समय पूर्व मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था, जब मेरा मुख्यालय बदल दिया गया था। इससे मैं और मेरा परिवार तनाव में आ गया था, लेकिन तब बार एसोसिएशन के कुछ वरिष्ठ वकील मेरे पास आए और चर्चा की। इसके बाद बार एसोसिएशन ने मेरे पक्ष में भूमिका रखी। इससे मैं अभिभूत हुआ। मेरा मानना है कि सही वजह के लिए भूमिका लेने से बार एसोसिएशन डरें नहीं। नागपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन हमेशा ऐसी ही साहसिक भूमिका के लिए जाना जाता है। ऐसे बार एसोसिएशन का सदस्य होना मेरे लिए गर्व की बात है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ के न्या.जेड.ए.हक ने गुरुवार को उनकी सेवानिवृत्ति समारोह में अपने विचार रखे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका लाइव प्रसारण किया गया।
कहा-हमारा जीवन एक यात्रा
न्या.हक ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्होंने कभी वकालत में आने की तैयारी नहीं की थी। लेकिन वकील पिता के आग्रह पर वे इस क्षेत्र में आए। वकील और फिर हाईकोर्ट जज तक का यह सफर शायद मेरी किस्मत में था। हमें याद रखना चाहिए कि हमारा जीवन एक यात्रा है। हमें सिर्फ मंजिल नहीं, बल्कि सफर का आनंद लेने पर भी ध्यान देना चाहिए। मैंने हमेशा ऐसा ही किया। इसलिए आज सेवानिवृत्त होते हुए संतुष्ट हूं। इस कार्यक्रम में एचसीबीए अध्यक्षा एड.गौरी वेंकटरमण, सचिव प्रफुल्ल खुबालकर व अन्य सदस्य उपस्थित थे। अधिवक्ता व अन्य वर्ग ने वर्चुअल मोड में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि न्या.जेड.ए हक ने अपने कार्यकाल में कई अहम मामलों में सुनवाई ली है।
नागपुर शहर की सड़कों पर गड्ढों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सू-मोटो फौजदारी याचिका दायर करके सरकारी अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाया। अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने तक की नौबत आ गई और इसके बाद शहर की सड़कों के गड्ढे रातों-रात भरे जाने लगे। हाल ही में जब कोरोना इलाज के लिए जरूरी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले बढ़े तो न्या.हक ने फिर से सू-मोटो संज्ञान लेते हुए ऐसे मामलों के ट्रायल के लिए विशेष अदालत के गठन के आदेश जारी किए। अधिवक्ताओं के अनुसार विधि क्षेत्र में न्या.हक का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
Created On :   14 May 2021 12:35 PM IST