ब्लास्टिंग से टूटी छतें, ग्रामीणों ने बंद कराया ओसीएम में काम

Roofs broken due to blasting, villagers stopped work in OCM
ब्लास्टिंग से टूटी छतें, ग्रामीणों ने बंद कराया ओसीएम में काम
ब्लास्टिंग से टूटी छतें, ग्रामीणों ने बंद कराया ओसीएम में काम

 

विधायक के साथ ग्रामीणों ने मोहन ओसीएम में किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। कन्हान क्षेत्र की अंबाड़ा स्थित मोहन ओपन कास्ट माइंस- ओसीएम फेस फोर में ब्लास्टिंग से उछले कोयला- पत्थर से कई मकानों की छतों को नुकसान पहुंचा, वहीं मकानों की दीवारों में मोटी दरारें भी उभर आई। लगातार हो रहे नुकसान से शुक्रवार को ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की शिकायत पर परासिया विधायक सोहन वाल्मिक ने अंबाड़ा पहुंचकर समस्या सुनी और नुकसानी का जायजा लिया।  विधायक और जपं सदस्य अकबर अली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ओसीएम पहुंचकर शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे से काम बंद करवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ओसीएम की ब्लास्टिंग से अंबाड़ा पंचायत के आबादी क्षेत्र सात नंबर बस्ती में मीना शर्मा और धाऊ बस्ती में मंगल धुर्वे के छत की सीट टूटी और वार्ड क्र 15 बबलू मगरदे के घर की कुर्सी टूट गई। ग्रामीणों की सूचना पर दो दिन पहले विधायक सोहन वाल्मिक ने वेकोलि प्रबंधन को इसकी शिकायत की थी। शुक्रवार को फिर से ओसीएम की ब्लास्टिंग से पत्थर- कोयला उछलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचे, जिससे ग्रामीणों ने दोपहर दो बजे से शाम 7 बजे तक काम बंद करा दिया। विधायक ने ओसीएम मामले मेें सकारात्मक प्रयास नहीं करने पर मोहन ओसीएम प्रबंधक अरूण शर्मा और उपक्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा से चर्चा करने से इंकार कर दिया। विधायक वाल्मिक ने खदान प्रबंधन को चेतावनी दी कि जब तक समस्या का समाधान निकालने गंभीरता और सक्रियता नहीं दिखाएंगे, तब तक ओसीएम में काम नहीं होने दिया जाएगा। सूचना मिलने पर इंटक महामंत्री भगवान दीन यादव, अंबाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी शरद मालवीय भी प्रभावित स्थल पर पहुंचे।
ब्लास्टिंग करता है वेकोलि स्टाफ-
ओसीएम से ओवर बर्डसन हटाकर कोयला निकालने वाली एजेंसी स्टार एक्स केएनएस जेबी के रामफल शर्मा कहते हैं कि ओसीएम में ओबी हटाने और कोयला निकालने केे लिए ब्लास्टिंग कार्य सिर्फ वेकोलि कर्मचारी करते हैं। जिससे उनका कोई संबंध नहीं है।
इनका कहना है-
ओसीएम में निर्धारित मापदंड अनुरूप ब्लास्टिंग हो रही है। ब्लास्टिंग के कारण ओसीएम के प्रतिबंधित क्षेत्र में बसी आबादी में पहुंचे कुछ पत्थरों से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। ओसीएम बंद करवाना ठीक नहंीं है। इस मामले को अधिक तूल नहीं दिया जाए।
 अनिल शर्मा, प्रबंधक- उपक्षेत्र अंबाड़ा, कन्हान क्षेत्र

Created On :   16 July 2021 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story