संतरा नगरी में रोटी बैंक की शुरुआत, भारत में रोजाना 20 करोड़ लोग रहते हैं भूखे

Roti Bank started in Orange city, 20 crore people hungry every day
संतरा नगरी में रोटी बैंक की शुरुआत, भारत में रोजाना 20 करोड़ लोग रहते हैं भूखे
संतरा नगरी में रोटी बैंक की शुरुआत, भारत में रोजाना 20 करोड़ लोग रहते हैं भूखे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गरीब और जरुरतमंद भूखे लोगों को खाना मिले, इस उद्देश्य को ध्यान रखकर रोटी बैंक की शुरुवात मुंबई के बाद अब संतरा नगरी में की गई। मंगलवार 7 जनवरी को फाउंडेशन के संचालक (पूर्व पुलिस आयुक्त) डी. शिवानंदन की मौजूदगी में पुलिस आयुक्त भूषणकुमार उपाध्याय, आईजी के.एम. प्रसन्ना ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर हॉस्पिटल में इसका उदघाटन किया गया। इस दौरान गरीब मरीजों को खाने के पैकेट भी वितरित किए गए। इस दौरान हॉस्पिटल के सुब्रोजित दासगुप्ता, डॉ.बी.के.शर्मा, चंद्रकांत देशमुख, समेत अन्य डॉक्टर और रोटी बैंक फाउंडेशन की टीम मौजूद थी। यह टीम बड़े बड़े होटलों, बड़ी स्कूलों में शादी और कार्यक्रमों में जाएगी और वहां से बचा हुआ अच्छा खाना लेकर उसे गरीबों में बांटेगी। इसके साथ ही कई बार यह एनजीओ अपने पैसों से भी खाना बाटती है। इन्होने अपना एक नंबर भी जारी किया है। जिसके माध्यम से कोई भी फोन करके जरूरतमंद को खाना देने के लिए इनसे कह सकता है।

Created On :   7 Jan 2020 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story