- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेट्रो का पिलर झुकने से डायवर्ट...
मेट्रो का पिलर झुकने से डायवर्ट करना पड़ा ट्रैफिक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में जारी मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान गांधीनगर से शंकरनगर चौक के बीच मेट्रो का पिलर झुक जाने से ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। जब पिलर झुका उस समय सड़क पर ट्रैफिक बेहद कम रहने से बड़ी घटना होने से टल गई। घटनास्थल पर तुरंत टीम ने आकर स्थिति पर काबू पाया।
ट्रैफिक करवाना पड़ा डायवर्ट
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह गांंधीनगर से शंकरनगर चौक के बीच जारी पिलर के निर्माण कार्य के दौरान एक पिलर धीरे-धीरे अचानक झुकने लगा। आसपास कार्य कर रहे मजदूरों को पिलर गिरने का अंदेशा हुआ तो वे वहां से हट गए और संबंधित ठेकेदार को घटना की सूचना दी। मेट्रो प्रशासन के कर्मचारियों ने आकर ट्रैफिक डायवर्ट करवाया व झुके हुए पिलर की लोहे की छड़ें कटवाई। बताया जाता है कि जो पिलर झुका है उसके निर्माण के दौरान कोई सपोर्ट नहीं रहने से वह धीरे-धीरे नीचे झुकने लगा। घटना के समय सड़क पर भीड़ नहीं होने से स्थिति पर शीघ्र काबू पा लिया गया।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
उल्लेखनीय है कि मेट्रो का कार्य स्पीड से चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य के आसपास सुरक्षा के इंतजाम का अभाव देखा जा रहा है। कुछ माह पूर्व भी मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान लोहे के सरियों से कसा पिलर अचानक सड़क पर आ गिरा था, जिस समय हादसा हुआ पिलर पर दो कर्मचारी काम कर रहे थे, जो पिलर गिरते ही भाग खड़े हुए। इस हादसे में गनीमत यह रही कि कोई भी हताहत नही हुआ। इस हादसे में एक मजदूर को मामूली चोट आई थी।
इसके पहले एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें दो महिलाएं व एक बालिका घायल हो गए थे। रामझूला के पास भी हादसा हो चुका है। मेट्रो प्रोजेक्ट के दौरान हो रहे हादसे के बावजूद मेट्रो प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि मेट्रो निर्माण के दौरान सुरक्षा का ध्यान दिया जाना चाहिए ।
Created On :   31 May 2018 4:14 PM IST