- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- व्यस्त दिनचर्या में भी आपको अलग लुक...
व्यस्त दिनचर्या में भी आपको अलग लुक देगा ‘रुटीन बॉक्स’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में रोज सजने-संवरने का टाईम किसी के पास नहीं होता। कॉलेज जाने वाली युवती हो या ऑफिस जाने वाली वर्किंग वुमन, सब जल्दबाजी में ही रहती हैं। ऐसे में खुद को अपडेट रखना, डेली रुटीन से अलग दिखना काफी मुश्किल टास्क हो जाता है। हमारा रुटीन बॉक्स या पर्स में इन एसेसरीज को आसानी से कैरी किया जा सकता है। कॉलेज गोइंग और वर्किंग वुमन अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए बहुत कॉन्शियस होती हैं। वे किसी भी परिस्थिति में अपने लुक को बेहतर रखना चाहती हैं। अपनी मेकअप की छोटी-छोटी चीजें हेयरबैंड, वॉचेस, ईयर रिंग्स तथा स्कार्फ और मफलर छोटी-छोटी एसेसरीज को अपने रुटीन बॉक्स में शामिल करके आप दिख सकती है ‘परफेक्ट फॉर द डे’।
बालों के लिए हेयरबैंड
स्टूडेन्ट स्वाति परेता के मुताबिक हम गर्ल्स के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल है बालों को मैटेंन करना। इसके लिए अभी मार्केट में प्लेन और प्रिटेंड हेयरबैंड आए हैं। मैंने तो मैचिंग के हेयरबैंड्स खरीद लिए हैं, जो अपने रुटीन बॉक्स में रखे हैं। कॉलेज में डेली अलग-अलग लुक में जाते हैं। इसके लिए चेंज के लिए पोनीटेल बनाने की बजाय हेयरबैंड लगाना प्रिफर करती हूं। इससे लुक बेहतर नजर आता है। सुबह पोनीटेल करने के बजाय बालों में कंघी घुमाकर मैचिंग का हेयरबैंड लगाकर कॉलेज के लिए निकल जाती हूं। प्लेन, प्रिटेंड के साथ पोल्का हेयरबैंड भी खास लुक देते हैं। प्लेन और प्रिटेंड तो डेली में लेकिन पोल्का हेयरबैंड पार्टी लुक के लिए बेहतर है।
बदलते दौर में पुराना फैशन
दुकानदार क्षितिज नानवानी के मुताबिक मार्केट में डेली नए-नए तरह के आइटम फैशन के लिए आते हैं। कॉलेज गोइंग और वर्किंग वुमन अपने लुक के साथ यूनिक वस्तुओं का चुनाव करते हैं। पुराना फैशन फिर से वापस आ रहा है। हेयरबैंड, वॉच, स्कार्फ मफलर, ईयर रिंग्स को आसानी से कैरी भी किया जा सकता है। हर वर्ग की पसंद के आइटम मार्केट में उपलब्ध हैं। अब किसी विशेष तरह का फैशन नहीं रह गया है, जो भी कुछ नया किया, वह फैशन बन जाता है। ठंड के लिए खास मफलर आए हैं, जो स्टाइल स्टेटमेंट तो देता ही है, गर्मी में स्कार्फ का भी काम करता है।
स्टूडेन्ट अंजलि ताम्रकार के मुताबिक वॉचेस रुटीन बॉक्स का एक अभिन्न अंग है। फैन्सी, फंकी एवं रिबन वाली वॉचेस डेली नहीं पहनी जा सकती, इसलिए रोज के हिसाब से सिम्पल वॉचेस को पहनना चाहिए। ऐसी घड़ियां जिनके डायल आइडियल साइज के होते हैं, जिन पर समय एक नज़र में दिखाई देता है, ऐसी वॉचेस क्लासिक लुक देती हैं। साथ ही यह हर तरह के परिधानों के साथ जंचती हैं। इसके साथ ही सिल्वर या ब्लेक हूप वाले ईयर रिंग्स आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगाते हैं। यह हर प्रकार के ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं। ऑफिस या कॉलेज से अगर दोस्तों के साथ कहीं पार्टी के लिए यदि जाना तो भी यह आपको फोटोजनिक लुक देते हैं।
Created On :   2 Jan 2019 5:39 PM IST