- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टिकट दलालों पर आरपीएफ क्राइम ब्रांच...
टिकट दलालों पर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने छापा मारा -एक लाख रुपए के ई-टिकट्स जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। त्यौहार के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर मोटा कमीशन कमाने वाले, रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले तीन दलालों को पकडऩे में आरपीएफ और रेल क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार आरपीएफ की टीम ने कल्चुरी होटल के पास स्थित नर्मदा एमपी ऑनलाइन पर छापेमारी कर विकास सोनकर पिता मूलचंद सोनकर के पास से एक लाइव ई-टिकट और 148 यूज टिकट्स जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। वहीं अन्य कार्रवाइयों में रेल क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को जबलपुर और सागर में एक साथ छापेमारी कर करीब एक लाख रुपए के ई-टिकट्स जब्त करने में सफलता पाई है। मण्डल सुरक्षा आयुक्त वी जयन्ना कृपाकर के निर्देशन में रेल क्राइम ब्रांच की प्रभारी अनुराधा मिश्रा ने टीम के साथ सदर मेन रोड स्थित अन्नपूर्णा ट्रेवल्स पर छापा मारकर ट्रेवल्स संचालक अनुज कुमार नीले पिता अनिलकांत नीले के पास से 50 हजार रुपए से अधिक कीमत के ई-टिकट्स और कम्प्यूटर को जब्त कर लिया। इस मौके पर हैड कॉन्स्टेबल सोबरन सिंह, राघवेन्द्र पाठक आदि मौजूद थे। सागर मेें ट्रेवल्स एजेंसी संचालक को पकड़ा- इसी प्रकार रेल क्राइम ब्रांच की टीम के सहायक उपनिरीक्षक मोहन द्विवेदी, शरद परोहा, जीपी गौतम, पुष्पेन्द्र नामदेव ने सागर में महावीर टूर एंड ट्रेवल्स पर छापेमारी कर संचालक सुधीर जैन पिता भागचंद जैन के पास से करीब 25 हजार रुपए कीमत के 35 ई-टिकट्स जब्त किए। ट्रेवल्स संचालक का कम्प्यूटर चैक करने पर उसमें कई पर्सनल आईडी मिली हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।
Created On :   2 Nov 2019 1:51 PM IST