हर नई बैरेक में बनेगी जिम, बढ़ते काम का दबाव योगा से होगा कम 

RPS planes that Every new barrack will be made in gym for health
हर नई बैरेक में बनेगी जिम, बढ़ते काम का दबाव योगा से होगा कम 
हर नई बैरेक में बनेगी जिम, बढ़ते काम का दबाव योगा से होगा कम 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपने जवानों की सेहत को लेकर फिक्रमंद है। उनका बढ़ता पेट खास तौर पर चिंता का विषय बनता जा रहा है। गश्ती से लेकर अपराधियों का पीछा करने की चुनौती काफी मुश्किल साबित होती है। इससे निपटने के लिए समय-समय पर नई-नई उपाय योजनाएं अपनाई जाती रही है और अब दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर मंडल अभिनव प्रयोग करने जा रहा है। सभी नई बैरेकों में जिम खोलने की तैयारी की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में यह बैरेक केंद्रीय बजट से मिले 6.50 करोड़ रुपए की निधि में से कुछ निधि लेकर बनाई जाएगी। मानसिक तनाव को शांत और सेहतमंद बनाए रखने के लिए योगाभ्यास का विशेष प्रशिक्षण भी यहां दिया जाएगा। 

2003 से आरपीएफ पर जनता की सुरक्षा का भी जिम्मा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सुविधा इतवारी, डोंगरगढ़, गोंदिया व छिंदवाड़ा और नागभीड़ के महिला बैरेक में फिलहाल किया जाएगा। मोतीबाग के महिला बैरेक के वर्तमान जिम को रिनोवेट किया जाएगा। यहां और संसाधन बढ़ाए जाएंगे। 2003 से आरपीएफ पर जनता की सुरक्षा का भी जिम्मा है।

जवानों पर काम का अधिक दबाव

यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण सुरक्षा बल के जवानों पर काम का अधिक दबाव बना रहता है। इसलिए प्रोजेक्ट सक्षम के तहत हर योगा की इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रिजर्व कम्पनी की ओर से 16, 17 और 18 फरवरी को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि सोमवार को परेड, शुक्रवार को पीटी के बाद वार्षिक शारीरिक परीक्षण भी ली जाती है।

मानसिक दबाव से उबरने के लिए योगा प्रशिक्षण

आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ-दपूम के मुताबिक हर नई बैरेक में जवानों को फिट बनाए रखने के लिए जिम बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि काम के दौरान बढ़ते मानसिक दबाव से उबरने के लिए योगा प्रशिक्षण का भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Created On :   14 Feb 2018 3:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story