डेढ़ करोड़ रू. के गबन मामले में आरोपी बैंक प्रबंधकों की संपत्तियां कुर्क करने कोर्ट में प्रकरण पेश

डेढ़ करोड़ रू. के गबन मामले में आरोपी बैंक प्रबंधकों की संपत्तियां कुर्क करने कोर्ट में प्रकरण पेश
डेढ़ करोड़ रू. के गबन मामले में आरोपी बैंक प्रबंधकों की संपत्तियां कुर्क करने कोर्ट में प्रकरण पेश

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । सहकारी बैंक की कृषि शाखा में हुए गबन में आरोपी पूर्व बैंक प्रबंधकों की संपत्तियों को अटैच कर कुर्क करने संभागीय संयुक्त रजिस्टार की कोर्ट में प्रकरण पेश किया गया है। जिसमें पूर्व शाखा प्रबंधक फूलङ्क्षसह चौरे और संदीप सूर्यवंशी की संपत्तियां हैं। गौरतलब है कि 1 करोड़ 44 लाख के गबन और 50 लाख रुपए की संदिग्ध एंट्री में आरोपी कृष्णा साहू की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश हो चुके हैं। कृष्णा साहू से संबंधित संपत्तियों व वाहनों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। इसी प्रकरण में आरोपी तत्कालीन शाखा प्रबंधक फूल सिंह चौरे और संदीप सूर्यवंशी की भी संपत्तियों को अटैच कर कुर्क करने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन ने संयुक्त रजिस्टार जबलपुर की कोर्ट में प्रकरण पेश किया है। जल्द ही इस मामले में जेआर कोर्ट आदेश सुनाएगी।
ये संपत्तियां मिली आरोपियों के पास
आरोपी फूलसिंह चौरे का कॉपरेटिव बैंक कालोनी छिंदवाड़ा में मकान और बादगांव के पास जमीन का बड़ा रकबा मिला है। इसी तरह आरोपी संदीप सूर्यवंशी के पास सिरेगांव करीब साढ़े चार एकड़ जमीन मिली है। इन संपत्तियों को अटैच कर कुर्क किए जाने का प्रकरण जेआर कोर्ट में पेश हुआ।
ऑडिट पर उठ रहे सवाल
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का ऑडिट पैनल के अधिकृत सीए के द्वारा कराया जाता है। जबकि समितियों का ऑडिट सहकारिता विभाग के ऑडिटर्स करते हैं। इसके अलावा बैंक की शाखाओं में टीसीएस साफ्टवेयर के इंजीनियर भी गड़बड़ी पर निगाह रखते हैं। बावजूद इसके करोड़ों रुपए का गबन होना जिम्मेदारों पर भी सवाल खड़े करता है।
इनका कहना है...
आरोपी संदीप और फूलसिंह चौरे की संपत्तियों को धारा 64 के तहत अटैच करने व धारा 68 के तहत कुर्क किए जाने का प्रकरण संयुक्त रजिस्टार की कोर्ट में पेश किया गया है। जल्द ही इस मामले में फैसले की उम्मीद है।
-अभय कुमार जैन, एजीएम जिला सहकारी बैंक
 

Created On :   17 Feb 2021 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story