विद्यार्थियों के खाते में जमा होंगे 5.79 करोड़ रुपए

विद्यार्थियों के खाते में जमा होंगे 5.79 करोड़ रुपए
शालेय पोषण आहार योजना विद्यार्थियों के खाते में जमा होंगे 5.79 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर पिछले वर्ष गर्मी की छुट्टियों में शालेय पोषण आहार का वितरण नहीं किया गया। इसके बदले विद्यार्थियों के बैंक खाते में रकम जमा करने का सरकार ने निर्णय लिया है। जिला परिषद के शिक्षण विभाग को गत दिनों निधि उपलब्ध कराई गई, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते स्कूलों को निधि का हस्तांतरण नहीं किए जाने पर सरकार के पास वापस चला गया। सरकार ने लाभार्थी विद्यार्थियों का डाटा मंगवाया है। शिक्षण विभाग की ओर से सरकार को डाटा उपलब्ध कराया गया। शहर और ग्रामीण पात्र लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खाते में 5 करोड़, 79 लाख, 93 हजार 705 रुपए पोषण आहार अनुदान आने वाले सप्ताह में जमा किया जा सकता है। जिले के 1799 स्कूलों के विद्यार्थी शालेय पोषण आहार अनुदान के लिए पात्र बताए गए हैं।

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय अन्न अधिनियम 2013 अंतर्गत कल्याणकारी योजना उपाययोजना के रूप में शालेय विद्यार्थियों को साल 2021 की गर्मी की छुट्टियों में अनाज िवतरण करने का निर्णय लिया गया था। कोरोना के चलते स्कूल बंद रहने से विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष पोषण आहार वितरण नहीं किया जा सका। इसलिए पोषण आहार 

के बदले पात्र लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खाते में अनुदान की रकम जमा करने का निर्णय लिया गया है। सभी विद्यार्थियों के राष्ट्रीयकृत बैंक में खाते निकालने के निर्देश दिए गए थे, जिसे शिक्षक संगठनों ने विरोध भी किया था। सरकार अपनी भूमिका पर अड़ी रही। सरकार ने निधि जिला परिषद को हस्तांतरित कर दिया। जिनके खाते खुलवाए गए, उनके खाते में अनुदान जमा करने शिक्षण विभाग ने जिप के िवत्त विभाग के पास फाइल भेजी थी। वित्त विभाग में लंबे समय तक फाइल पड़ी रहने से निधि खर्च नहीं होने पर सरकार ने वापस ले िलया। निधि वापस जाने पर विद्यार्थियों को अनुदान मिलेगा भी या नहीं, इसे लेकर संभ्रम बना हुआ था। इस बीच सरकार ने विद्यार्थियों के बैंक खाते की जानकारी मंगवाकर अगले सप्ताह उनके खाते में अनुदान की रकम जमा करने की दिशा में प्रक्रिया शुरू होने की सूत्रों ने जानकारी दी। पिछले वर्ष गर्मी की छुट्टियों में पोषण आहार नहीं दिए जाने से उसके बदले में पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों काे प्रति लाभार्थी 210 रुपए और 6वीं से 8वीं के विद्यार्थियों को प्रति िवद्यार्थी 315 रुपए अनुदान दिया जाएगा। 

Created On :   24 April 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story