पूर्वोत्तर में संघ विस्तार की कवायद, भागवत जा रहे हैं पश्चिम बंगाल

RSS expansion exercise in Northeast, Bhagwat is going to West Bengal
पूर्वोत्तर में संघ विस्तार की कवायद, भागवत जा रहे हैं पश्चिम बंगाल
RSS पूर्वोत्तर में संघ विस्तार की कवायद, भागवत जा रहे हैं पश्चिम बंगाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्वोत्तर के राज्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विस्तार कार्य को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत 15 से 17 नवंबर तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। माना जा रही है कि इस दौरान भागवत पूर्वोत्तर के राज्यों में शाखा विस्तार कार्यक्रम को गति देंगे। बताया गया है कि सरसंघचालक भागवत इस दौरे में पश्चिम बंगाल के विशिष्ट जनों से चर्चा करेंगे। साथ ही अन्य राज्यों में जन्मदर संतुलन, सुरक्षा व सामाजिक न्याय के विषयों पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में हुई संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चर्चा हुई है। संघ का मानना है कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। संघ ने परोक्ष तौर से ममता बनर्जी के नेतृत्व की सरकार को आड़े हाथ लिया है। ऐसे में सरसंघचालक का यह दौरा और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

संगठन कार्य की समीक्षा

संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार सरसंघचालक इस दौरे में प्रमुख तौर से संगठन कार्य की समीक्षा करेंगे। वे कोलकाता के मानिकतला में अभयानंद मार्ग स्थित केशव भवन में ठहरेंगे। वे ग्रामीण बंगाल के विकास व अन्य विषयों से जुड़े मामलों पर युवाओं, समाजसेवियों, वैज्ञानिकों व विविध क्षेत्र की प्रतिभाओं से चर्चा करेंगे। संचार प्रकोष्ठ, शारीरिक गतिविधि प्रकोष्ठ, बौद्धिक प्रकोष्ठ, प्रचार प्रकोष्ठ, सेवा प्रकोष्ठ व व्यवस्था प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। 

ब्लॉक स्तर पर शाखा

संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारी चल रही है। ऐसे में संघ देश भर में ब्लॉक स्तर पर शाखा खोलने की तैयारी में है। पूर्वोत्तर के राज्यों में शाखा विस्तार कार्यक्रम को गति दी जाएगी। 

होते रहे हैं दौरे

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद सरसंघचालक भागवत का यह पहला दौरा है। लेकिन चुनाव से पहले भी वे पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं। अगस्त 2019 के बाद उनका यह छठवां पश्चिम बंगाल का दौरा है। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल में जाकर सामाजिक एकता का आह्वान कर चुके हैं। संघ कार्यकर्ताओं से मुस्लिम समाज के नागरिकों से संवाद साधने का आह्वान करते रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पहले संघ ने पश्चिम बंगाल में कई क्षेत्रों में समाज बदलाव के आह्वान  के साथ परोक्ष तौर से भाजपा को सहयोग देने के लिए कहा था, लेकिन चुनाव में भाजपा पराजित रही। 

Created On :   7 Nov 2021 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story