- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- RTE : वेरिफिकेशन कराने नहीं पहुंचे...
RTE : वेरिफिकेशन कराने नहीं पहुंचे 854 आवेदक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। RTE एडमिशन प्रोसेस में तकनीकी खामियों का आवेदकों को झटका लगा है। पहले ड्रॉ में नंबर आने के बावजूद दो बार प्रवेश की तिथि बढ़ाने पर भी 854 आवेदक वेरिफिकेशन कराने नहीं पहुंचे। आवेदकों को एसएमएस नहीं मिलने से नंबर आने के बावजूद उन्हें पता ही नहीं चल पाया। यह बात ध्यान में आने पर प्रवेश की तिथि बढ़ाकर अब 10 मई कर दी गई है।
तकनीकी खामियां नहीं छोड़ रहीं पीछा
RTE प्रवेश प्रक्रिया में शुरुआत से ही तकनीकी खामियां रही हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख से शुरू हुई तकनीकी समस्या दाखिला दिलाने तक लगातार पीछा कर रही है। आवेदन भरने के बाद ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ में नंबर आने पर पालकों को एसएमएस भेजकर सूचित किया गया। दो दिन बाद एसएमएस भेजने का सिलसिला शुरू हुआ।
पहले प्रवेश के लिए 30 अप्रैल, फिर 4 मई दी तारीख
30 अप्रैल तक दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि निश्चित की गई। घर से स्कूल का अंतर निश्चित करने की प्रक्रिया में तकनीकी समस्या आती रही। समय सीमा में वेरिफिकेशन नहीं हो पाने से 4 मई तक मुदत बढ़ा दी गई। इसके बावजूद 854 आवेदक वेरिफिकेशन कराने नहीं पहुंचे। अब पता चला कि ड्रॉ में नंबर आने के बावजूद अनेक आवेदकों को अभी तक एसएमएस नहीं मिले हैं। अारटीई की वेबसाइट चेक करने पर ड्रॉ में नंबर आने का पता चला। उन्हें प्रवेश के लिए 10 मई तक मुदत बढ़ा दी गई है।
1505 सीट रहेंगी रिक्त
जिले में RTE प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने वाले 675 स्कूलों में 7204 सीट आरक्षित रखी गई थीं। ड्रॉ निकालकर 5699 सीटों पर प्रवेश निश्चित किए गए। जिले के लगभग 100 स्कूलाें का आवेदकों द्वारा विकल्प नहीं चुना गया। इन स्कूलों में आरटीई अंतर्गत आरक्षित 1505 सीट रिक्त रह जाएंगी। इसमें नागपुर शहर की लगभग 500 सीटों का समावेश है।
यूआरसी-1 में 1335 ने कराया वेरिफिकेशन
नागपुर शहर अंतर्गत यूआरसी-1 के 2189 आवेदकों का ड्रॉ में नंबर आया था। इसमें से 1335 आवेदकों ने वेरिफिकेशन कराया है। 854 आवेदकों का वेरिफिकेशन होना अभी बाकी है।
Created On :   6 May 2019 1:54 PM IST