आरटीई एडमिशन: 6993 सीटों के लिए साढ़े 23 हजार आवेदन

RTE Admission : 23,000 applications came for 6993 seats
आरटीई एडमिशन: 6993 सीटों के लिए साढ़े 23 हजार आवेदन
आरटीई एडमिशन: 6993 सीटों के लिए साढ़े 23 हजार आवेदन

डिजिटल डेस्क ,नागपुर। आरटीई के तहत अंग्रेजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए पहला ड्रॉ निकाला गया। मुंडले स्कूल, श्रद्धानंदपेठ में ड्रॉ प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर विधायक नागो गाणार, शिक्षण उपसंचालक अनिल पारधी, जिप प्राथमिक शिक्षणाधिकारी दीपेंद्र लोखंडे, मनपा शिक्षणाधिकारी संध्या मेडपल्लीवार, जिप प्राथमिक उपशिक्षणाधिकारी अनिल कोल्हे, आरटीई एक्शन कमेटी चेयरमैन शाहिद शरीफ उपस्थित थे। ड्रॉ में चुने गए विद्यार्थियों को आवेदन में दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजे जाएंगे। एसएमएस मिलने पर आवेदन क्रमांक और पासवर्ड लॉगिन कर प्रवेशपत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।

663 स्कूलों में दिया जाएगा प्रवेश
आरटीई प्रवेश अंतर्गत जिले के 663 स्कूलों में 6993 सीटाें पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च तक 23 हजार 618 से आवेदन भरे गए। प्राप्त आवेदनों का पहला ड्रॉ सोमवार को निकाला गया। चयन किए गए विद्यार्थियों को 14 से 24 मार्च के दौरान संबंधित स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन में जिन दस्तावेजों की जानकारी भरी गई थी, उसे स्कूल में जमा कराना होगा। प्रवेशपत्र में दिए गए कालावधि में प्रवेश लेना अनिवार्य है। निर्धारित कालावधि में प्रवेश नहीं लेने पर रद्द कर दिया जाएगा। उसे आगे के राउंड में शामिल नहीं किया जाएगा।

28 से 31 मार्च के बीच निकाला जाएगा दूसरा ड्रा
सीट रिक्त रहने पर दूसरा ड्रॉ 28 से 31 मार्च के बीच निकाला जाएगा।  आवेदन भरने के बाद भी यदि कोई एसएमएस नहीं मिला है, तो आरटीई की वेबसाइट पर सिलेक्ट, नॉट सिलेक्ट टैब पर क्लीक कर आवेदन क्रमांक डालने पर जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। भरे गए आवेदन प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक पालकों से संभालकर रखने की अपील शिक्षणाधिकारी दीपेंद्र लोखंडे ने की है। शिक्षा का स्तर सुधारने व शैक्षणिक कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासन ने भले ही आरटीई प्रवेश प्रक्रिया शुरू की हो लेकिन इस प्रक्रिया से एडमिशन लेने के बाद स्कूलों का रवैया पेरेंट्स को परेशान करता रहा है।  इस ओर भी प्रशासन को ध्यान दिया जाना चाहिए।

Created On :   13 March 2018 11:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story