RTE एडमिशन: 10 अप्रैल से पैरेंट्स को मैसेज पर मिलेगी प्रवेश की जानकारी

RTE admission: Parents will receive admission messages on April 10
RTE एडमिशन: 10 अप्रैल से पैरेंट्स को मैसेज पर मिलेगी प्रवेश की जानकारी
RTE एडमिशन: 10 अप्रैल से पैरेंट्स को मैसेज पर मिलेगी प्रवेश की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। RTE के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए पुणे में लॉटरी निकाली गई। बुधवार से अभिभावकाें को प्रवेश की जानकारी मैसेज भेजकर दी जाएगी। निजी स्कूलों में 7,020 सीटों के लिए 26 हजार 007 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें पारदर्शिता के लिए लॉटरी प्रक्रिया को चुना गया। यह प्रक्रिया पुणे में राज्य स्तर पर की गई।

7,204 सीटों पर मिलेगा प्रवेश
वित्तीय और कमजोर वर्गों में जरूरतमंद छात्रों के लिए स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटें रखी गई हैं। पिछले साल RTE के तहत 662 स्कूलों में 6,985 सीटें उपलब्ध थीं, जिसके लिए 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 5 हजार 129 बच्चों को प्रवेश दिया गया। इस साल मार्च से आवेदन करना शुरू हो गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 22 मार्च थी। इसके अनुसार राज्य में RTE के तहत 1 लाख 16 हजार 811 सीटें शामिल की गई हैं। नागपुर जिले में 675 स्कूलों में 7,204 सीटें शामिल की गई हैं।

यह होगी प्रक्रिया
RTE प्रवेश प्रक्रिया के लिए इस वर्ष से जिला स्तर पर कार्रवाई की जाएगी और पहली लॉटरी प्रक्रिया कल पूरी कर ली गई है। 10 अप्रैल से माता-पिता को मोबाइल पर पुष्टि का संदेश भेजा जाएगा। शिक्षा अधिनियम (RTE) के तहत राज्य में निजी स्कूलों के लिए आरक्षित 25% सीटों पर प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन विशेष वेरिफिकेशन समिति द्वारा किया जाएगा।

प्रवेश नकारने वाले स्कूलों पर नियंत्रण 
RTE  कानून अनुसार वंचित व दुर्बल घटक के बच्चों को प्रवेश देने के लिए निजी बिना अनुदानित शाला आनाकानी करते हैं। कागजों में खामियां निकाल कर विद्यार्थियों को प्रवेश देने से इनकार करने की शिकायतें बड़े पैमाने पर हैं। अब प्राथमिक शिक्षण संचालनालय द्वारा शाला स्तर पर कागजों की जांच-पड़ताल रद्द करने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों के कागजातों की जांच करने के लिए मनपा शिक्षाधिकारी और गटशिक्षाधिकारी की अध्यक्षता में समिति तैयार करने से अब प्रवेश से इनकार करने वाले शालाओं पर नियंत्रण रहेगा। 

Created On :   9 April 2019 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story