RTE : वेरिफिकेशन कमेटी के पास पहुंचे 208 स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स

RTE: Document of 208 students approaching Verification Committee
RTE : वेरिफिकेशन कमेटी के पास पहुंचे 208 स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स
RTE : वेरिफिकेशन कमेटी के पास पहुंचे 208 स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। RTE अतंर्गत चयनित स्टूडेंट्स के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पटवर्धन स्कूल के समीप सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में यूआरसी-1 के 80 और यूआरसी-2 के 128 विद्यार्थियों के दस्तावेज पहुंचने की जानकारी सूत्रों से मिली है। आरटीई अंतर्गत ‘ड्रॉ’ निकालने के बाद चयनित विद्यार्थियों के पालकों के मोबाइल पर 10 अप्रैल से एसएमएस मिलने शुरू हो गए हैं। जिनका चयन किया गया है, उनके दस्तावेजों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सर्वशिक्षा अभियान की ओर से वेरिफिकेशन कमेटी गठित कर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

यह दस्तावेज जरूरी
जिन विद्यार्थियों का चयन किए जाने के एसएमएस प्राप्त हुए हैं, उनका प्रवेश निश्चित करने के लिए पालक का निवासी प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा एसईबीसी प्रवर्ग के लिए जाति प्रमाणपत्र, किराएदार के लिए मकान मालिक का करारनामा, सामान्य वर्ग के लिए आय प्रमाणपत्र 22 अप्रैल तक सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में वेरिफिकेशन कमेटी के समक्ष पेश करना होगा। 

स्कूल बदलना चाहते हैं पालक
आरटीई की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी खामियों के चलते अनेक पालक अपनी पसंद के स्कूलों का विकल्प नहीं चुन सके। उपलब्ध सूची में जो विकल्प उपलब्ध हुए, उसे चुनकर आवेदन भर दिए। ‘ड्रॉ’ में चयन होने पर उनके पसंद के स्कूल नहीं मिलने से वेरिफिकेशन के दस्तावेज लेकर पहुंच रहे अनेक पालक स्कूल बदलने की गुहार लगा रहे हैं। आवेदन में एक बार चुना गया विकल्प बदलने की सुविधा नहीं रहने से पालकों को निराशा हो रही है।

दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल
विद्यार्थियों के दस्तावेज जमा करने की तिथि 22 अप्रैल रखी गई है। प्राप्त दस्तावेजों का वेरिफिकेशन 25 और 26 अप्रैल को सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में किया जाएगा। इस अवसर पर पालकों को प्रत्यक्ष उपस्थित रहना अनिवार्य है। वेरिफिकेशन में पात्र विद्यार्थियों के दस्तावेज आरटीई की वेबसाइट पर लोड कर संबंधित स्कूल के नाम विद्यार्थी को पत्र दिया जाएगा।

Created On :   13 April 2019 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story