- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- आरटीआई कार्यकर्ता की गला रेतकर...
आरटीआई कार्यकर्ता की गला रेतकर निर्मम हत्या
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत जानकारी मांगने पर एक आरटीआई कार्यकर्ता तथा राकांपा के पदाधिकारी की तीक्ष्ण हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना पारवा थाना अंतर्गत ग्राम पारवा में सोमवार 16 मई की सुबह उजागर हुई । मृतक का नाम घाटंजी तहसील के पारवा निवासी अनिल देवराव ओच्यावार (38) बताया जा रहा है। पारवा पुलिस ने इस मामले में 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार 16 मई की सुबह पारवा गांव के शिवमंदिर के पास अनिल ओचावार का शव खून से लथपथ पाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही पारवा थानेदार विनोद चव्हाण दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में मृतक के गले, छाती और पेट पर तेजधार हथियार के घाव पाए गए। इससे अनिल की हत्या होने की बात सामने आई। इस घटना की शिकायत मृतक की पत्नी ने पारवा थाने में दी। जांच में पाया गया कि मृतक अनिल ने सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) कानून के तहत पत्नी के नाम से वनपरिक्षेत्र अधिकारी पारवा (रोगायो) घाटंजी को साल 2019-20, 2020-21 में हुए रोगायो के काम की जानकारी मांगी थी। बताया जा रहा है कि यही जानकारी मांगना उसके लिए काल साबित हुआ। कुछ लोगों में मिलकर अनिल की हत्या कर दी। इस कारण रोजगार गारंटी योजना के तहत किए गए काम के ठेकेदार तथा संदिग्ध आरोपी विजय भाषणवार (38) के बोलने पर जावेद काटोटे (35) की मध्यस्थता से दानिश शेख इस्त्राइल (24) और सुमित टिप्प्णवार (27) द्वारा अनिल की हत्या किए जाने का मामला प्राथमिक जांच में सामने आया है। जिससे उक्त चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर अधिक पूछताछ की जा रही है। मामले की अधिक जांच पांढरकवड़ा एसडीपीओ प्रदीप पाटील को सौंपी गई है।
Created On :   17 May 2022 6:49 PM IST