आरटीओ अधिकारी को बयान के लिए थाने बुलाया

RTO officer called to police station for statement
आरटीओ अधिकारी को बयान के लिए थाने बुलाया
नागपुर आरटीओ अधिकारी को बयान के लिए थाने बुलाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बजाजनगर पुलिस द्वारा एक आरटीओ अधिकारी को बुधवार को थाने बुलाकर बयान लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस आरटीओ अधिकारी को बजाजनगर पुलिस ने थाने में बुलाकर बयान लिया, उसका नाम गायकवाड़ बताया जा रहा है। इस मामले में बजाजनगर के वरिष्ठ थानेदार विट्ठल राजपूत के अनुसार कुछ वर्ष पहले बंदूक नीचे गिरने पर उसका टिगर दबने से आरटीओ अधिकारी के दोनों पैरों में गोली लग गई थी, जिससे वे जख्मी हो गए थे। इस प्रकरण में उन्हें बुधवार को बजाजनगर थाने बुलाकर उनका बयान लिया गया है। चर्चा का विषय यह है कि आखिर इस आरटीओ अधिकारी के दोनों पैर में घुटने के नीचे आखिर बंदूक से निकली गोली जाकर कैसे घुस गई। इस मामले में बजाजनगर थाने में शिकायत हुई थी। इसी प्रकरण में आरटीओ अधिकारी गायकवाड़ को बुलाकर बयान लिए जाने की जानकारी सामने आई है। बजाजनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Created On :   15 Sept 2022 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story