- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेलवे अस्पताल में लोको पायलट की...
रेलवे अस्पताल में लोको पायलट की मौत से हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे अस्पताल की घोर लापरवाही के चलते लोको पायलट की मौत होने का आरोप लगाते हुए रेलवे कर्मचारियों ने हंगामा किया। उनका आरोप है कि मरीज की मौत के लिए रेलवे विभाग जिम्मेदार है। सही समय पर यही इलाज होता तो सहारे की मौत नहीं होती। घटना के लिए जिम्मेदार अस्पताल के अधिकारी के तबादले को लेकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही मृतक का शव रेलवे अस्पताल के सामने रख आंदोलन की धमकी दी।
दोबारा निकालते रहे ईसीजी
जानकारी के अनुसार लोको पायलट शशांक सहारे के सीने में दर्द होने के कारण उनका ईसीजी निकाला गया था। रिपोर्ट चिंताजनक थी जब उन्हें जय स्तंभ चौक स्थित रेलवे अस्पताल में लाया गया तब वहां के डॉक्टरों ने घोर लापरवाही बरती, जिससे शुक्रवार की तड़के शशांक सहारे की मौत हो गई। उनकी खबर जैसे ही साथी कर्मचारियों को मिली अस्पताल के सामने भीड़ लग गई, जिससे मामला और ज्यादा भड़क गया। करीब 200 से 300 रेलवे कर्मचारी रेलवे अस्पताल के सामने एकत्रित होकर हंगामा करने लगे। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए आरपीएफ आदि को भी बुलाना पड़ा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी इस समय मौजूद थे। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक जिम्मेदार डॉक्टर का तबादला नहीं किया जाएगा तब तक शव यहां लाकर प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी इलाज को लेकर रेलवे अस्पताल सवालों के घेरे में रहा है।
न उपचार किया न रेफर
बताया जाता है कि सहारे को छाती में दर्द होने पर उन्होंने अस्पताल में ईसीजी कराया जिसमें उनके हृदय गति में कुछ गड़बड़ी दिखी, रिपोर्ट लेकर वे रेलवे अस्पताल आए यहां भर्ती हुए। जहां रेलवे के डॉक्टरों ने उस ईसीजी के आधार पर उपचार करने की बजाए फिर से ईसीजी कराया। इस बीच सहारे का कोई भी उपचार नहीं किया गया। रेलवे हॉस्पिटल में यदि हृदय रोग का इलाज नहीं था। बाहर के अस्पताल में नियमानुसार इलाज के लिए रेफर करना था , परंतु अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डाक्टरों ने ऐसा नहीं किया जिस कारण सहारे की तकलीफ बढ़ती गई और उनका निधन हो गया। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने घटना का विरोध करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार वैद्यकीय अधिकारी का तुरंत तबादलना करने की मांग की है। जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Created On :   21 Dec 2018 2:23 PM IST