रैक पॉइंट में पानी के लिए हंगामा, मजदूरों ने रोका घंटों काम

ruckus for water in rack point, laborers stop working
रैक पॉइंट में पानी के लिए हंगामा, मजदूरों ने रोका घंटों काम
रैक पॉइंट में पानी के लिए हंगामा, मजदूरों ने रोका घंटों काम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा रैक पॉइंट पर रविवार को रैक आया था जहां हम्मालों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था न होने से हंगामा हो गया। हम्मालों ने घंटों काम बंद रखा, लेकिन ठेकेदार द्वारा व्यवस्था न बना पाने से परेशान हो रहे व्यापारियों ने निजी पानी के टैंकर बुलाकर व्यवस्था बनाई।

मजदूरों का कहना है कि रैक पॉइंट पर पीने के पानी की व्यवस्था के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन रेलवे प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं ठेकेदार का कहना है कि वह कई बार रेलवे प्रबंधन को पानी की समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन व्यवस्था नहीं बन पा रही है। जिसके चलते मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में रेलवे के जवाबदार अधिकारी ने बताया कि रैक पॉइंट में पानी का कनेक्शन नगर निगम से लिया गया है। सोमवार को नल न आने से पानी की समस्या आ गई। हालांकि रैक पॉइंट में तीन पानी की टंकी है जिसे ठेकेदार और मजदूर भरकर नहीं रखते है। इस समस्या से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के प्रतिनिधि जोनल सदस्य ने बिलासपुर जोन के डीजीएम श्री त्रिपाठी को अवगत करा दिया है।

Created On :   28 Aug 2017 6:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story