टीआई की अभद्र टिप्पणी पर मचा बवाल - समाज के साथ सामने आए विधायक सुजीत चौधरी,

Ruckus over TIs indecent remarks - MLA Sujit Chaudhary, who appeared with the society
टीआई की अभद्र टिप्पणी पर मचा बवाल - समाज के साथ सामने आए विधायक सुजीत चौधरी,
टीआई की अभद्र टिप्पणी पर मचा बवाल - समाज के साथ सामने आए विधायक सुजीत चौधरी,

डिजिटल डेस्क  छिन्दवाड़ा/चांद। चांद टीआई द्वारा एक समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से क्षेत्र में बवाल मच गया है। विधायक सुजीत चौधरी ने रघुवंशी समाज के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे ने थाना प्रभारी को निलंबित करने के लिए एसपी से चर्चा की। देर शाम को थाना प्रभारी ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए सोशल मीडिया पर आडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि समाज के खिलाफ  ऐसा कुछ नहीं कहा। झूठी शिकायत पर उन्होंने व्यक्ति विशेष को फटकारा था।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को लोनीबर्रा का एक युवक मारपीट के मामले में शिकायत करने चांद थाना गया था। यहां पर झूठी शिकायत को लेकर थाना प्रभारी बलवंत कौरव ने उसे फटकार लगाई थी। इसमें समाज विशेष के खिलाफ  भी कुछ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया था। शुक्रवार को पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे ने इस मामले में एसपी से चर्चा कर टीआई को निलंबित करने की मांग की। इधर विधायक सुजीत चौधरी, पूर्व विधायक चौधरी गंभीरसिंह, दानसिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह रघुवंशी सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन देकर कार्रंवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाए।
- इनका कहना हैं।
लोनीबर्रा के युवक को झूठी शिकायत करने पर फटकार लगाई थी। उक्त युवक ने आडियो को गलत तरीके से काटकर वायरल किया। इस मामले में समाज के वरिष्ठजनों और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। उनसे खेद जताया गया है।
बलवंत सिंह कौरव, टीआई चांद
-थाना प्रभारी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर एसपी को इस मामले में ज्ञापन देकर अवगत कराया गया हैं। उन्होंने इस मामले में खेद जताया हैं और जल्द कारवाई करने के लिए आश्वासन दिया है।
बेनी सिंह रघुवंशी
महाकौशल उपाध्यक्ष, रघुवंशी समाज
क्या कहते हैं अधिकारी-
चांद टीआई के खिलाफ रघुवंशी समाज के सदस्यों ने लिखित शिकायत की है। इस शिकायत की जांच एसडीओपी चौरई को सौंपी गई है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
- विवेक अग्रवाल, एसपी

Created On :   2 May 2020 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story