- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सामान्य प्रशासन से डिप्टी सीईओ कीटे...
सामान्य प्रशासन से डिप्टी सीईओ कीटे हटाए जाएंगे
भास्कर संवाददाता | नागपुर. डेढ़ साल बाद ऑफलाइन हुई जिला परिषद की आमसभा हंगामेदार रही। कांग्रेस की नवनिर्वाचित सदस्य कुंदा राऊत ने सभा की शुरुआत में ही सामान्य प्रशासन के डिप्टी सीईओ अनिल कीटे को कटघरे में खड़ा किया। राऊत ने पूछा कि सदस्यों को आमसभा की तारीख से कितने दिन पहले सदस्यों को नोटिस मिलना चाहिए। कीटे समाधानकारक जवाब नहीं दे पाए। इसे लेकर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। डिप्टी सीईओ की लापरवाही पर सीईओ से जवाब मांगा गया। सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भी समर्थन किया। अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने सदस्यों की मांग पर कीटे को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभार से तत्काल हटाकर उनके िखलाफ विभागीय जांच के संदर्भ में सरकार से मार्गदर्शन लेने के प्रशासन को निर्देश दिए। कीटे ने दो विभाग का प्रभार रहने से काम का बोझ पड़ने के कारण अपनी गलती को स्वीकृत कर सदन से माफी मांगी।
स्वास्थ्य अधिकारी भी निशाने पर रहे
कोराडी के जिला परिषद स्कूल में अस्पताल खोलने का गत आमसभा में प्रस्ताव पारित किया गया। इस निर्णय पर क्या अमल किया गया, यह सवाल कांग्रेस के सदस्य नाना कंभाले ने पूछा। जवाब में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर ने बताया कि पहले क्वारेंटाइन सेंटर खोला गया था। उसके बाद शालिनीताई मेघे इंस्टीट्यूट को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए इमारत दी गई। इमारत के मालिकाना अधिकार के दस्तावेज नहीं मिलने से अस्पताल की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई। सेलोकर के जवाब से सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। उनकी सेवा वापस लेने का सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की गई।
रोहणा ग्रापं सचिव, सरपंच पर एफआईआर
कांग्रेस के सदस्य प्रकाश खापरे ने कहा कि रोहणा ग्राम पंचायत में ग्रामसेवक पर आर्थिक भ्रष्टाचार सिद्ध होने पर धारा 39 के तहत कार्रवाई का विभागीय आयुक्त के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद ग्रामसेवक ने 4 लाख, 32 हजार रुपए ग्राम पंचायत के बैंक खाते से विड्राल किए हैं। अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने सचिव और सरपंच के िखलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण जलापूर्ति विभाग प्रमुख की बढ़ीं मुश्किलें नानक कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम देकर ग्रामीण जलापूर्ति कार्यकारी अभियंता संजय हेमके ने मुश्किलें बढ़ा ली हैं। दरअसल, सिक्योरिटी डिपॉजिट घोटाले में इस कंपनी के िखलाफ एफआईआर दर्ज है। ब्लैकलिस्टेड करने का राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बावजूद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने उस कंपनी को काम दिया है। कांग्रेस के सदस्य प्रकाश खापरे द्वारा यह मुद्दा उपस्थित करने पर तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के अध्यक्ष ने प्रशासन को निर्देश दिए।
गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों की समस्या जानेगी कमेटी : कांग्रेस के सदस्य अरुण हटवार ने कहा कि जिला परिषद में हस्तांतरण किए गए कुही और उमरेड तहसील के गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्त गांवों में नागरी सुविधा नहीं है। नागरी सुविधा मुहैया किए बिना जिला परिषद ने हस्तांतरण कैसे कर लिया, इसकी जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष ने प्रकल्पग्रस्तों की समस्या जानने के लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर सदन में समस्या रखने वाले सदस्य को कमेटी में शामिल करने के निर्देश दिए।
सत्तापक्ष की मनमानी
आतिश उमरे, विरोधी नेता के मुताबिक जिला परिषद की निधि पर सभी सदस्यों का बराबरी का अधिकार है, लेकिन बहुमत के बल पर सत्तापक्ष मनमानी कर रहा है। दलित बस्ती निधि कलमेश्वर और सावनेर तहसील में वितरण किया गया। अन्य तहसीलों का वितरण रोक िदया गया है। शिक्षण विभाग सभापति ने छात्राओं को साइकिल वितरण में अपने क्षेत्र को तरजीह दी है। निकृष्ट गुणवत्ता का पोषण आहार वितरण कर बालक और महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की जा रही है। इन मुद्दों पर बोलने से पहले ही आमसभा समाप्ति की घोषणा की गई।
Created On :   19 Nov 2021 6:16 PM IST