सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पिपला रोड पर थोक सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़

Rush in bulk vegetable market on Pipla Road, Cracked social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पिपला रोड पर थोक सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पिपला रोड पर थोक सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कॉटन मार्केट में लगने वाली भीड़ कम करने थोक सब्जी बाजार के लिए शहर में 8 स्थान निश्चित किए गए। एक जगह 4 से 6 आड़तियों को शर्तों पर व्यवसाय करने की अनुमति दी गई। पहले ही दिन पिपला रोड पर लगे थोक सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। भीड़ लगने से परिसर में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक सुधाकर कोहले ने इस बाजार को बंद करने की मनपा आयुक्त से मांग की है।

कोहले ने आयुक्त को दिए पत्र में कहा है कि रात 11 बजे से बाजार स्थल पर किसानों की भीड़ लगनी शुरू होकर सुबह 9 बजे तक रही। बाजार की समयसीमा रात 2 से सुबबह 8 बजे तय की गई है। इस दौरान एक आड़तिया को अधिकतम 2 गाड़ी सब्जी का खरीदी, बिक्री करने की अनुमति दी गई है। दो वाहनों के बीच 50 फीट का अंतर रख खाली करने व गाड़ी खाली होने पर उसे तत्काल रवाना करने की शर्त रखी गई है। सुबह 8 बजे तक संपूर्ण व्यवहार समाप्त कर जगह खाली करने की शर्त पर अनुमति दी गई है। सभी शर्तों का उल्लंघन कर भीड़ जमा की गई। बाजार स्थल बस्ती के बीच रहने से भीड़ के चलते इस बस्ती में कोरोना संक्रमण फैलने की पूर्व विधायक कोहले ने जताई है। मनपा आयुक्त को पत्र देकर इस बाजार पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

 

Created On :   19 April 2020 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story