गार्डन्स के ग्रीन जिम में लौटी रौनक, लोगों ने शुरु की कसरत

Rush up in the Green Gym of the Gardens, people started exercising
गार्डन्स के ग्रीन जिम में लौटी रौनक, लोगों ने शुरु की कसरत
गार्डन्स के ग्रीन जिम में लौटी रौनक, लोगों ने शुरु की कसरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लंबे समय से सुनसान पड़े शहर के गार्डन्स में रौनक लौट आई है। लोग टहलने के साथ-साथ ग्रीन जिम का लाभ लेने लगे हैं। उपकरणों को सैनिटाइज करने के बाद उसका उपयोग किया जा रहा है। बगीचों में काेई याेगा करता दिखाई दे रहा,  ताे काेई ध्यान मुद्रा में आसन लगाए दिखाई दे रहा है। एक्सरसाइज इक्विपमेंट छूने के बाद लाेग हैंड सैनिटाइज कर रहे हैं। कोरोना महामारी से शहर के गार्डन्स और पार्क बंद थे, जिससे यहां पर आकर एक्सरसाइज करने वालों को परेशानी हो रही थी, लेकिन अब पार्क खुलने से लोगों ने राहत महसूस की है। शहर के  हर जोन में रेसिडेंशियल सोसाइटी और कॉलोनियां में गार्डन हैं। जहां एक्सरसाइज और योग करने के लिए लगभग 10 हजार लोग पहंुचते हैं। कोरोनाकाल में संख्या कम होकर 1 हजार तक रह गई है, जो धीरे-धीरे बढ़ रही है।

टेलीकॉम नगर गार्डन बंद होने से परेशानी

एक ओर जहां शहर में कॉलोनियाें के गार्डन्स खुल गए हैं, वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम नगर गार्डन अभी भी लॉकडाउन में है। यहां पर वॉकिंग ट्रैक और ग्रीन जिम होने के कारण सुबह 6 से 9 बजे तक गार्डन खुलने को लेकर वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं द्वारा मूक आंदोलन किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलीकॉम नगर गार्डन में काफी लोग व्यायाम करने के लिए आते हैं। महानगर पालिका को इस बारे में विचार करना चाहिए। गार्डन सुबह 6 से 9 बजे तक खुला रखें। 
जिम के साथ दोस्तों को मिस किया

जब से लॉकडाउन हुआ था, तब से कॉलोनी का गार्डन बंद था। ग्रीन जिम को बहुत मिस किया। अब गार्डन खुल जाने के बाद रोज एक्सरसाइज करने आ रहे हैं। इससे दिनभर बहुत फ्रेश लगता है। इन दिनों कॉलोनी की फ्रेंड्स को भी मिस किया। सभी मिलकर एक साथ आती थीं और अलग-अलग इक्विपमेंट में एक्सरसाइज करती थी। अभी बच्चों की स्कूल भी नहीं है, इसलिए सुबह 6 बजे ही आ जाते हैं। सुबह ज्यादा भीड़ भी नहीं रहती थी। एक्सरसाइज करने के पहले इक्विपमेंट को सैनिटाइज करते हैं, क्योंकि कोरोनाकाल में सावधानी बरतना जरूरी है। 
- शीला चौबे, सावरकर नगर

बच्चों का भी मनाेरंजन हो रहा है

कॉलोनी का गार्डन बंद होने से बहुत दिक्कत हो रही थी। हमारा ग्रुप प्रतिदिन कॉलोनी के गार्डन में जाकर योगा करता है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से गार्डन बंद थे, तबसे योग करना भी बंद हो गया था। घर में थोड़ा बहुत कर लिया करते थे। अब गार्डन खुल गए हैं। बच्चे भी सुबह खेलने आते हैं। सभी लोग मिलकर बहुत मजा करते हैं, लेकिन हम सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हैं। पहले गार्डन के इक्विपमेंट में एक्सरसाइज करने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब तो खाली रहता है। अभी भी लोगों के मन में कोरोना का डर है। 
अविशा श्रीवास्तव, स्नेह नगर
 

Created On :   8 Nov 2020 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story