- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- आपसी रंजिश में निर्वस्त्र कर युवक...
आपसी रंजिश में निर्वस्त्र कर युवक की निर्मम हत्या
डिजिटल डेस्क, दारव्हा. तहसील के लोही गांव में रंजिश के चलते एक युवक की निवस्त्र कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार 5 अप्रैल की सुबह उजागर हुई। घटना के छह घंटों के भीतर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें गणेश वंजारी, श्रीकृष्ण राऊत, वैभव दुरीक, निलेश कटारे का समावेश है। मृतक का नाम हातोला निवासी रमेश विश्वनाथ राऊत (36) है। मामले की शिकायत मृतक के भाई दिनेश राऊत ने दारव्हा थाने में मंगलवार को दी। जिसमें लोही गांव के पास पगडंडी मार्ग पर उसके भाई रमेश का शव निवस्त्र स्थिति में पड़ा होने की बात कही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जिसमें मृतक के सीने, चेहरे और जांघ पर गुप्त मार के निशान दिखाई दिए। अधिक जांच में मृतक शराब का आदी था। उसका गांव के एक युवक के साथ दो साल पहले मामूली बात पर विवाद हुआ था। जिससे आए दिन दोनों के बीच विवाद होते रहता था। घटना के दिन मंगलवार की सुबह रमेश लोही गांव में शराब पीने गया था। वहां पर रंजिश को लेकर फिर से विवाद हुआ। जिसमें आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रमेश की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 4 लोगों को हिरासत में लिया है। दारव्हा उपविभागीय पुलिस अधिकारी आदित्य मिरखेलकर के मार्गदर्शन में थानेदार सुरेश मस्के आगे की जांच कर रहे हैं।
क्रिकेट मैच पर खेले जा रहे सट्टे पर छापा मारने गए पुलिस दल को नागरिकों ने घेरा
यवतमाल में आईपीएल क्रिकेट मैच पर खेले जा रहे सट्टे पर छापा मारने गए पुलिस दल को नागरिकों ने घेर लिया। घटना शहर के पोबारू ले-आउट परिसर में सोमवार की देर रात घटी। इस वक्त पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगने से उन्हें वहां से बैरंग लौट आने से विभिन्न चर्चा सुनने को मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के पोबारू ले-आउट परिसर में एक घर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा शुरू होने की जानकारी एलसीबी के दल को मिली थी। जिसके आधार पर दल ने पोबारू ले-आउट पहंुचकर घर की तलाशी ली। अचानक घर की तलाशी लने से परिसर में खलबली मच गई। जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने दल के अधिकारी और कर्मचारी को घेर लिया, लेकिन तलाशी में पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगने से नागरिकों में रोष उत्पन्न हो गया। घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नागरिकों को समझाकर मामला निपटाया। सोमवार की रात घटी इस घटना से शहर में विभिन्न चर्चा हो रही थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ था।
Created On :   6 April 2022 6:59 PM IST