- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रेम संबंध के संदेह में युवक की...
प्रेम संबंध के संदेह में युवक की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात प्रेम संबंध के संदेह में जीजा-साले ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव रेलवे पटरी पर फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के प्रकरण में जीजा-साले समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए है।
थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि माली मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय सत्यम अपने पिता के साथ परासिया रोड पर गुपचुप की दुकान लगाकर जीवनयापन करता था। उसकी दुकान के पास अनिल कुशवाह और उसका साला ऋषभ कुशवाह सब्जी की दुकान लगाते थे। दुकान और घर के आसपास होने की वजह से ऋषभ कुशवाह की बहन से सत्यम का परिचय और बातचीत थी। इस बात पर अनिल कुशवाह और ऋषभ कुशवाह को आपत्ति थी। उन्होंने सत्यम को कई बार समझाइश दी थी। सत्यम के न मानने पर आरोपी जीजा-साले ने उसकी हत्या का षडयंत्र रच लिया। बुधवार रात सत्यम दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इस दौरान बातचीत करने का झांसा देकर ऋषभ कुशवाह ने सत्यम को अपनी रसोई के पीछे खुले मैदान में बुलाया था। यहां ऋषभ कुशवाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर सत्यम की हत्या कर दी। पुलिस ने अनिल कुशवाह, ऋषभ कुशवाह और हत्या मेें शामिल तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
Created On :   7 April 2022 11:37 PM IST