- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेत के व्यापार को लेकर युवक की...
रेत के व्यापार को लेकर युवक की निर्मम हत्या, सभी आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेत व्यापार को लेकर हुए विवाद में बीती रात चार आरोपियों ने एक 22 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करते हुए चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना भेड़ाघाट अंतर्गत 11 जून की रात्रि लगभग 3:45 बजे बंटी उर्फ आशीष पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लम्हेटा घाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ठेेकेदारी का काम करता है। उसके साथ दिनंाक 10-06-2020 की रात लगभग 11 बजे उसके ऑफिस में स्वदीप पटेल, पवन पटेल, राजा यादव उर्फ नीरज तिवारी बैठे थे उसी समय तारेन लोधी अपने दोस्त अमित सोनकर, पवन सोनकर एवं दुर्गेश के साथ उसके ऑफिस लम्हेटाघाट आए। सभी अपने साथ खाना भी पैक कराकर लाए हुए थे। सभी लोगों ने ऑफिस के पास मैदान में बैठकर खाना खा रहे थे। उसी समय अमित सोनकर उससे बोला कि मैं तो तेरे ऊपर 10 दिन पहले ही चोट कर देता,।
जानकारी के अनुसार उसका 10 दिन पहले अमित सोनकर से रेत के व्यवसाय को लेकर विवाद हुआ था। अमित के इतना कहने पर स्वदीप बोला कि ऐसे कैसे चोट कर देता तो चारों लोग उसके एवं स्वदीप के साथ गाली गलौज विवाद करने लगे। स्वदीप ने गाली देने से मना किया तो दुर्गेश एवं पवन सोनकर ने स्वदीप को पकड़ लिया तथा अमित सोनकर ने जान से मारने की नियत से स्वदीप के सीने में चाकू मार दी, जिससे स्वदीप वहीं पर गिर गया और वे चारों लोग अपनी मोटर सायकिल से मौके से फरार हो गए। वह अपने साथी पवन पटेल के साथ स्वदीप को इलाज कराने मेडीकल कॉलेज ले गया जहां डॉक्टर ने स्वदीप पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी लम्हेटा को चैक कर मृत घोषित कर दिया। अमित सोनकर , तारेन लोधी, पवन सोनकर एवं दुर्गेश ने मिलकर स्वदीप की हत्या कर दी है । पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 294, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर, आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ी शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी द्वारा थाना प्रभारी भेड़ाघाट परीविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा पाण्डे के नेतृत्व में थाना स्टाफ की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया है।
Created On :   11 Jun 2020 11:35 PM IST