- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- निर्मम हत्या: पत्थर पटककर पत्नी को...
निर्मम हत्या: पत्थर पटककर पत्नी को उतारा मौत के घाट

- चांद की कुलबेहरा नदी घाट का मामला, आरोपी पति गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद स्थित कुलबेहरा नदी में रविवार दोपहर मछली मारने गए पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुस्साएं पति ने पत्नी के सीने और चेहरे पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। हत्या कर फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि ढिमरी मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय शिवा पति पंचू कहार और उसकी पत्नी 19 वर्षीय किरण कहार रविवार दोपहर लगभग तीन बजे कुलबेहरा नदी पर मछली मारने गए थे। इस दौरान किरण ने किसी बात को लेकर शिवा को ताना मारा। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। मना करने पर भी किरण उसे ताना मारती रही। गुस्साएं शिवा ने किरण से मारपीट करते हुए उसके सीने और चेहरे पर पत्थर से वार कर दिया। इस हमले में किरण की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिवा कहार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
आठ माह पहले हुआ था प्रेम विवाह-
थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि किरण और शिवा दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले है। आठ माह पूर्व परिवार की मर्जी से दोनों ने प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से दोनों मछली पकडऩे और मजदूरी कार्य कर जीवन यापन कर रहे थे।
आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली टीम-
हत्या के आरोपी शिवा कहार की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी दीपक डेहरिया, एसआई पीएस टेकाम, एएसआई सतीश दुबे, लाखन सिंह, पीएल डेहरिया, आरक्षक राजेश, गोपाल, किरेश, अनिल व जितेन्द्र शामिल है।
19 दिनों में 4 हत्याएं की वारदातें-
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जुलाई माह के बीते 19 दिनों में हत्याओं की चार वारदातें सामने आ चुकी है। इनमें 2 जुलाई को बटकाखापा के मढ़ई में मामूली विवाद में छोटे भाई को बड़े भाई ने मौत के घाट उतार दिया था। दूसरी हत्या 9 जुलाई को पांढुर्ना के पेंडोनी में हुई। यहां भी बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। तीसरी हत्या भी पांढुर्ना थाना क्षेत्र की है। 10 जुलाई को बिछुआसाहनी स्थित तालाब में एक युवक की टुकड़ों में लाश मिली थी। आपसी विवाद में छह लोगों ने मिलकर युवक की हत्या कर शव के टुकड़े कर बोरी में बांधकर तालाब में फेंक दिया था। चौथा हत्याकांड 18 जुलाई को चांद के कुलबेहरा नदी घाट में सामने आया। यहां मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
Created On :   19 July 2021 11:13 PM IST