सचिन ढोले राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित

Sachin Dhole honored by President
सचिन ढोले राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित
सचिन ढोले राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम के तहत उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय के छात्र सचिन ढोले को सम्मानित किया। एनएसएस दिन के उपलक्ष्य में केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वर्ष 2017-18 के लिए एनएसएस पुरस्कार प्रदान किए गए। तीन श्रेणियों में दिए गए इस पुरस्कार से देश के विभिन्न 10 महाविद्यालयों को भी सम्मानित किया गया। इसमें महाराष्ट्र से मुंबई के किशनचंद चेल्लाराम महाविद्यालय को पुरस्कार मिला। प्रिसिंपल हेमलता बागला ने पुरस्कार स्वीकार किया। इस मौके पर महाविद्यालय के एनएमएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश कोलते को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रुप में दोनों को क्रमश: 1 लाख रुपये नकद, ट्रॉफी तथा 70 लाख रुपये नकद, रजत पदक और प्रमाणपत्र दिया गया। वहीं छात्रों की श्रेणी में देश के 29 छात्रों को सम्मानित किया गया।
 

Created On :   24 Sep 2019 3:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story