बीसीएमजी की कार्यवाही के खिलाफ अदालत पहुंचे सदावर्ते, काला कोट पर पहन कर एसटी के आंदोलन में हुए थे शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अधिवक्ता गुणरत्न सदावर्ते ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर खुद के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा (बीसीएमजी) की ओर से शुरु की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को चुनौती दी हैं। बीसीएमजी ने अधिवक्ता सदावर्ते के खिलाफ यह कार्रवाई सार्वजनिक जगह पर कालकोट व बैंड पहनकर एसटी महामंडल के आंदोलन में शामिल होने को लेकर शुरु की है। क्योंकि यह बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से बनाए गए नियमों का उल्लंघन है और वकीलों को लेकर तय की गई नैतिकता के भी विपरीत है।
इसके अलावा इस कार्रवाई के लिए मराठा आरक्षण व महाराष्ट्र राज्य रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एसटी महामंडल) के कर्मचारियों की कानूनी लडाई के दौरान मीडिया के सामने दुर्भावनापूर्ण व अप्रिय बयानोंको भी आधार बनाया गया है। गौरतलब है कि एसटी महामंडल की हड़ताल के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के घर के बाहर हुए हंगामे के मामले में भी सदावर्ते को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में सदावर्ते को जमानत मिल गई थी। याचिका में सदावर्ते ने दावा किया है कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते उनके खिलाफ शिकायत की गई है और उन पर आधारहीन आरोप लगाए गए है। न्यायमूर्ति गौतम पटेल की खंडपीठ के सामने जल्द ही सदावर्ते की याचिका पर सुनवाई होगी।
Created On :   5 March 2023 3:17 PM IST