सुरक्षा सर्वोपरि - अब रेलवे स्टेशन पर आने और जाने के गेट अलग-अलग होंगे

Safety is paramount - now the arrival and departure gates at the railway station will be different
सुरक्षा सर्वोपरि - अब रेलवे स्टेशन पर आने और जाने के गेट अलग-अलग होंगे
सुरक्षा सर्वोपरि - अब रेलवे स्टेशन पर आने और जाने के गेट अलग-अलग होंगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन की सुरक्षा आने वाले दिनों में और तगड़ी होने जा रही है, क्योंकि आने वाले दिनों में स्टेशन पर प्रवेश और निकासी के अलग-अलग गेट होंगे, साथ ही दोनों गेटों पर यात्रियों को कड़ी सुरक्षा के चरणों से होकर गुजरना होगा। इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि कोरोना की महामारी के दौर में मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर निकासी यानी एग्जिट गेट बनकर तैयार हो रहा है और यह ऐसा समय है जब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रियों की सुरक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जा रहा है। इस काम को साकार करने के लिए रेल प्रशासन ने सबसे पहले प्लेटफॉर्म नं. 1 के बाहर एग्जिट गेट बनाने की योजना बनाई, क्योंकि अभी तक प्लेटफॉर्म नं. 1 पर प्रवेश करने और बाहर निकलने का एक कॉमन गेट था, जिसकी वजह से गेट पर तैनात चैकिंग स्टाफ और सुरक्षाकर्मी भीड़ की वजह से सही तरह से चैकिंग नहीं कर पाते थे। अब इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है, जिसके लिए प्लेटफॉर्म नं. 1 के मेन गेट से आरपीएफ पोस्ट के पास एग्जिट गेट का निर्माण जारी है। 
आने वाले दिनों में जब यह एग्जिट गेट बनकर तैयार हो जाएगा तो एयरपोर्ट की तरह एंट्री गेट से यात्रियों को चैकिंग के बाद जाने मिलेगा और स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति केवल एग्जिट गेट से होगी, जिसमें यात्रियों को थर्मल इमेजिंग कैमरों के सामने से होकर गुजरना पड़ेगा, जहाँ यात्री की पूरी प्रोफाइल तैयार की जाएगी। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि प्रवेश और निकासी द्वार के अलग-अलग होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी नियंत्रित करने में सहूलियत होगी। 

Created On :   24 Aug 2020 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story