- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सहजयोगियों ने केक काटकर मनाया मां...
सहजयोगियों ने केक काटकर मनाया मां निर्मला देवी का जन्मोत्सव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा के लिंगा स्थित शिव पर्वत पर देशभर से पधारे लगभग 6 हजार सहजयोगियों ने रविवार की रात 12 बजे केक काटकर मॉ निर्मला देवी का 99 वां जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। वहीं स्थानीय कोतवाली थाना के समीप माता की जन्म स्थली पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में साधकों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। सोमवार की सुबह मां के तीन दिवसीय जन्मोत्सव सहजयोग महोत्सव का समापन किया गया।
सहयोगियों का लगेगा मिनी कुंभ लिंगा आश्रम में सहजयोगियों को माता के 100 वेें जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने की जानकारी नेशनल ट्रस्ट के वाइस चेयरमेन रमेश मंथाना व दिनेश राय ने दी। वहीं इस अवसर पर देश विदेश के लगभग एक लाख सहजयोगियों के जुटने की जानकारी प्रदान की गई। लिंगा पर्वत पर माता के 100 वें जन्मोत्सव पर मिनी कुंभ लगने की जानकारी दी गई।
विश्व शांति व मानव प्रेम का संदेश सहजयोग महोत्सव में आए
सहजयोगियों से रमेश मंथाना ने अपील की कि वे मां निर्मलादेवी के बताए मार्ग पर चलें। अपनी प्रार्थना में विश्व शांति और मानव प्रेम की कामना करें तथा उसे अपने जीवन में भी अपनाएं। विश्व में भाईचारा,एकता, शांति और प्रेम का संदेश श्रीमाताजी ने दिया है। वहीं संदेश हमें भी देना है ताकि देश-दुनिया के लोग आपसी सदभाव के साथ जीवन जीएं।
Created On :   21 March 2022 10:50 PM IST