- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मौत से पहले पिता से बोली - मुझे...
मौत से पहले पिता से बोली - मुझे डॉक्टर अंकल के पास ले चलो पापा....
डिजिटल डेस्क, नागपुर. चूहे मारने की दवा खाने से 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम गुंजन नीलेश सिहरिया है। घटना के समय उसकी मां घर में नल से पानी भर रही थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्लाॅट नं. 84 जयगुरुदेव नगर, मानेवाड़ा निवासी नीलेश सिहरिया की बेटी गुंजन सिहरिया घर में खेल रही थी। उस दौरान उसकी मां नल से पानी भर रही थी, जबकि पिता नीलेश कहीं बाहर गए थे। इधर, खेलते-खेलते गुंजन ने नीचे पड़ी पुड़िया को मुंह में डाल लिया। इसके बाद उसे उल्टी होने लगी। तभी गुंजन के पिता नीलेश घर लौटे और बेटी को उल्टी करते देख, पूछा कि क्या हुआ। गुंजन ने पिता को पुड़िया खाने की बात बताई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि वह चूहा मारने वाली दवा की पुड़िया थी। नीलेश भागे-भागे निजी अस्पताल में बेटी को लेकर गए। वहां गुंजन की हालत देखकर उसे मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया, जहां 22 अप्रैल को गुंजन की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अजनी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक खंडारे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
मुझे डॉक्टर अंकल के पास ले चलो, पापा
नीलेश ने बेटी को जैसे ही उठाया, कहने लगी पापा मुझे जल्दी से डॉक्टर अंकल के पास लेकर चलो। नीलेश उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन अंतत: बचा नहीं सके। वह परिवार में अकेली बेटी थी।
सावधान रहें और सतर्क रहें
जरा सी लापरवाही के कारण बच्ची की जान चली गई। इसलिए कोई भी जानलेवा वस्तु या दवा मासूमों की पहुंच से दूर रखें। अनहोनी पल में ही घटित होती है।
Created On :   24 April 2022 5:19 PM IST