एनसीबी के सवालों का जवाब देने को तैयार है साइल, कहा- अभी तक नहीं मिला समन 

Sail is ready to answer NCBs questions, said- summons not yet received
एनसीबी के सवालों का जवाब देने को तैयार है साइल, कहा- अभी तक नहीं मिला समन 
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला  एनसीबी के सवालों का जवाब देने को तैयार है साइल, कहा- अभी तक नहीं मिला समन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में पंच और मामले में शाहरूख खान से 25 करोड़ रुपए वसूलने की साजिश का आरोप लगाने वाले प्रभाकर साइल ने दावा किया है कि वह नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सवालों के जवाब देने को तैयार है। उसे जांच एजेंसी की ओर से अब तक कोई समन नहीं मिला है। इससे पहले समीर वानखेडे पर लगे आरोपों की जांच करने पहुंची एनसीबी की पांच सदस्यीय विजिलेंस टीम के प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि साइल को समन देने की कोशिश घर बंद होने के चलते कामयाब नहीं हुई। एनसीबी अधिकारी ने  मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से साइल से अपील की थी कि वह दो दिन में एनसीबी के ऑफिस में पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराए। साइल नहीं पहुंचा तो दो दिन बाद टीम वापस लौट गई। अब सोमवार को साइल के वकील हेमंत इंगले एनसीबी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि साइल को कोई समन नहीं मिला और उससे किसी तरह से संपर्क नहीं किया गया था। वह जांच में सहयोग के लिए तैयार है। एनसीबी को उचित प्रक्रिया का पालन कर उससे संपर्क करना चाहिए। साइल की शिकायत पर मुंबई पुलिस भी वसूली के आरोपों की जांच कर रही है। क्रूज ड्रग्स मामले में कार्रवाई के दौरान साइल मामले के एक और पंच केपी गोसावी का निजी सुरक्षारक्षक था। साइल मीडिया के सामने दावा किया था कि गोसावी ने शाहरूख खान की मैनेजर से मुलाकात की थी जिसके बाद उसे 50 लाख रुपए लेने भेजा था। वह पैसे लेकर आया तो उसमें 38 लाख रुपए ही थे। साइल ने यह भी दावा किया था कि उसने गोसावी को सैम डिसूजा नाम के व्यक्ति से फोन पर बात करते सुना था कि आर्यन को छोड़ने के बदले शाहरुख से 25 करोड़ रुपए वसूलने है जिनमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेडे को देने है। हालांकि उसने डिसूजा की जो तस्वीर और मोबाइल नंबर जारी किया था वह फर्जी था और पालघर के एक कारोबारी का था। उसके खिलाफ कारोबारी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। वानखेडे और गोसावी ने भी साइल के आरोपों को गलत बताया है। 

आयोग के अध्यक्ष से मिले वानखेडे

जाति प्रमाणपत्र को लेकर राकांपा प्रवक्ता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच समीर वानखेडे ने सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के ऑफिस पहुंचे जहां आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की। वानखेडे ने उन्हें अपने दस्तावेज दिखाए। सांपला ने कहा कि मामले में महाराष्ट्र के गृहसचिव और अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। सभी से 7 दिन में जवाब मांगा गया है। वानखेडे ने दिल्ली स्थित एनसीबी मुख्यालय जाकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की। इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर उनके घर पहुंचे थे और उनके दस्तावेज देखे थे। हलदर ने वानखेडे के दस्तावेजों को सही बताया था। वही नवाब मलिक ने कहा कि क्लीनचिट देने वाले हलदर के खिलाफ वे राष्ट्रपति से शिकायत करेंगे। मलिक का दावा है कि समीर वानखेडे मुस्लिम है और उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है।  
 

Created On :   1 Nov 2021 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story