बैठक में नहीं पहुंचने वाले 16 प्राचार्यों का कटेगा वेतन

Salary of 16 principals who did not reach the meeting will be deducted
बैठक में नहीं पहुंचने वाले 16 प्राचार्यों का कटेगा वेतन
बैठक में नहीं पहुंचने वाले 16 प्राचार्यों का कटेगा वेतन

जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस, तीन दिन में अनुपस्थित रहने का जवाब भी मांगा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
स्कूलों में विद्यार्थियों को मार्गदर्शी कक्षाओं के जरिए जोड़कर पढ़ाई का शेड्यूल बनाने, छात्रवृत्ति मामले, सीएम राइस विद्यालयों की जानकारी जैसे विषयों को लेकर गुरुवार को एमएलबी स्कूल में शिक्षा विभाग के पहले चरण की बैठक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने बैठक में उपस्थित प्राचार्यों को इन बिन्दुओं से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए, जबकि बैठक में नहीं आने वाले 16 प्राचार्यों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी कर दिया। इतना ही नहीं इन प्राचार्यों को नोटिस जारी करने के बाद बैठक में नहीं आने का कारण भी पूछा है, जिन्हें तीन दिनों के भीतर जवाब देना होगा। एमएलबी स्कूल में हुई इस बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नाराजगी जताई है। दरअसल प्राचार्यों को बैठक के लिए पूर्व में निर्देश जारी करते हुए नो बिंदुओं के एजेंडे में चर्चा के साथ जानकारी के साथ उपस्थित होना था। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण तुरनकर व  प्राचार्य उपस्थित थे।
बैठक में यह हुआ: ऑनलाइन टिचिंग, मार्गदर्शी कक्षाओं का समय विभाग चक्र, छात्रवृत्ति मैपिंग, असफल भुगतान खातों का अपडेशन, सीएम राइस विद्यालयों की जानकारी, मैरिट कम मींस के आवेदनों का सत्यापन, सीएम हेल्पलाइन के विषयों पर प्राचार्यों से जानकारी मांगी गई। यहां पर चौरई क्षेत्र में छात्रवृत्ति खातों  के ज्यादा मामले पेङ्क्षडग होने पर इसे पूरा करने के लिए कहा गया।
इन्हें जारी हुआ नोटिस
गुरुवार को शासकीय एमएलबी स्कूल में हुई बैठक में पांढुर्ना विकासखंड के प्राचार्य शासकीय उमावि हाईस्कूल खैरीपैका, बड़चिचोली, तिगांव, अंबाड़ा, पाठई/ डुडेवानी है। सौंसर विकासखंड के भुम्मा, कन्या मोहगांव हवेली स्कूल, रजाड़ी पिपला प्राचार्य और मोहखेड़ विकासखंड के प्राचार्य हीरवाड़ी, धगडिय़ामाल, जमुनियामाल, देवगढ़, पालाखेड़ और परासिया विकासखंड के के डुंगरिया तितरा एवं कन्या चांदामेटा शाला प्राचार्य हैं, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है।
मार्गदर्शी कक्षाओं को जांचने करेंगे वीडियो कॉलिंग: सभी शासकीय स्कूलों में मार्गदर्शी कक्षाएं नियमित लग रही हैं या नहीं या फिर कितने विद्यार्थी आए हैं और नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच वीडियो कॉलिंग करके जांच की जाएगी। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मार्गदर्शी कक्षाएं लगाई जाएं और प्रायोगिक कक्षाएं भी लगे। इस पर लापरवाही नहीं हो जबकि कक्षाएं लग रही हैं या नहीं इसके लिए वीडियो कॉलिंग कर शिक्षक और विद्यार्थी से चर्चा की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक शिक्षा और टीम तैयार की जाएगी।

Created On :   4 Dec 2020 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story