- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जज्बे को सलाम: दिव्यांग बुजुर्ग ने...
जज्बे को सलाम: दिव्यांग बुजुर्ग ने कर दी सडक़ की मरम्मत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। तहसील के ग्राम राजना में 59 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग मंगलवार को सडक़ किनारे पत्थर और मुरम भरते नजर आए। बुजुर्ग का जज्बा देखकर ग्रामीणों को आश्चर्य हुआ तो वहीं प्रशासनिक तंत्र के खिलाफ आक्रोश भी पनप गया। पांच दिन पहले ही कलेक्टर प्रवास के दौरान यहां पंचायत ने सडक़ों के गड्ढे भरने की औपचारिकता निभाई थी, इसके बाद बारिश से मुरम और डस्ट बह गई।
बैतूल नागपुर हाइवे पर छिंदवाड़ा और पांढुर्ना को जोडऩे वाली सडक़ के बीच राजना गांव स्थित है। इस साल बारिश में गांव की डामर सडक़ दोनों किनारों से बह गई। सडक़ से नीचे उतरते ही रोज वाहनों के फिसलने की घटनाओं को देखकर यहां व्यवसाय करने वाले 59 वर्षीय दिव्यांग दीपक जैस्वाल ने अकेले श्रमदान का संकल्प लिया। उन्होंने सडक़ के आसपास खुली जमीन से मुरम और पत्थर बीनकर सडक़ किनारे गडढें को भरा। उनके जज्बे को देखकर अन्य लोगों ने सडक़ के दोनों ओर बने गड्ढों को भरने की पहल की। जैस्वाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी और ग्राम पंचायत से सडक़ की मरम्मत करने गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर गड्ढों में पानी और कीचड़ भरा रहता है। वाहनों की आवाजाही के दौरान वाहनों के टायर से कीचड़ दुकानों के अंदर तक पहुंच जाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि राजना टप्पर से पांढुर्ना रोड तक सडक़ की मरम्मत की जाए।
Created On :   22 Sept 2021 10:22 PM IST