- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- माल्हनवाड़ा और अमरवाड़ा के...
माल्हनवाड़ा और अमरवाड़ा के संदिग्धों का भेजा सेंपल, पॉजिटिव दंपती के पड़ोसी है दो संदिग्ध

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।कोरोना पॉजिटिव किसनलाल की माल्हनवाड़ा निवासी बहन और बहनोई के संपर्क में आने वाले दो संदेहियों को शनिवार को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक जांच के बाद दोनों को फीमेल सर्जिकल आईसीयू मेें क्वारेंटाइन किया गया है। इन दोनों का रविवार को स्वाब सेंपल लिया गया है। इसके अलावा शनिवार देर रात अमरवाड़ा से लाए गए एक संदिग्ध को जिला अस्पताल लाया गया। युवक का भी सेंपल लिया गया है। रविवार को तीनों सेंपल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज लैब भेजे गए है।
आरएमओ डॉ.सुशील दुबे ने बताया कि तीनों संदिग्धों के स्वाब सेंपल जबलपुर भेजे गए है। माल्हनवाड़ा निवासी दंपती के संपर्क में आए 23 लोगों को पहले ही कन्या शिक्षा परिसर में क्वारेंटाइन किया जा चुका है। शनिवार को माल्हनवाड़ा के दो युवकों को अस्पताल लाया गया। इन दोनों के सेंपल के साथ अमरवाड़ा के एक युवक का सेंपल जबलपुर भेजा गया है। तीनों की जांच रिपोर्ट सोमवार को मिलेगी।
आज भेजेंगे 23 लोगों के सेम्पल-
संक्रमित दंपती के संपर्क में आने वाले माल्हनवाड़ा के 23 लोगों को प्रशासन द्वारा कन्या शिक्षा परिसर में क्वारेंटाइन किया गया है। सभी लोगों को पांच दिनों तक क्वारेंटाइन करने के बाद सोमवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज लैब भेजा जाएगा।
Created On :   12 April 2020 11:27 PM IST