एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले नागपुर के पंकज भुजाड़े को 12 लाख रुपए का अनुदान मंजूर 

sanctioned grant of Rs 12 lakh rupees to Pankaj Bhujade of Nagpur for air strike
एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले नागपुर के पंकज भुजाड़े को 12 लाख रुपए का अनुदान मंजूर 
एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले नागपुर के पंकज भुजाड़े को 12 लाख रुपए का अनुदान मंजूर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले नागपुर के स्क्वाड्रन लीडर पंकज अरविंद भुजाड़े को 12 लाख रुपए का अनुदान मंजूर किया है। शुक्रवार को सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वायु सैनिकों की टीम में शामिल भुजाड़े को 15 अगस्त 2019 को वायुसेना पदक दिया गया था। सरकार की महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार योजना के अंतर्गत सेना के 16 प्रकार के शौर्यपदक- सेवापदक धारकों को अनुदान दिया जाता है। इसके तहत सरकार ने भुजाड़े को 12 लाख रुपए का अनुदान देने का फैसला किया है। शासनादेश के अनुसार महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार योजना के तहत दिए जाने वाली 12 लाख राशि में से 50 प्रतिशत राशि यानी 6 लाख रुपए सरकारी अनुदान से दिए जाएंगे जबकि बाकी 50 प्रतिशत राशि यानी 6 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता (कारगिल) निधि की राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा राशि के ब्याज से अदा की जाएगी। भुजाड़े का जन्म नागपुर के उमरेड में हुआ है। भुजाड़े पाकिस्तान के बालाकोट में आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तनाबुद करने वाले 5 पायलटों की टीम का हिस्सा थे। 
 

Created On :   7 Aug 2020 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story