- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेत तस्करों का आतंक, नायब तहसीलदार...
रेत तस्करों का आतंक, नायब तहसीलदार सहित 3 अधिकारियों को कार से कुचलने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन थानांतर्गत अवैध गौण खनिज कार्रवाई के दौरान वाठोड़ा रिंग रोड पर नायब तहसीलदार सहित तीन अधिकारियों को कार से कुचलने का प्रयास किया गया। हादसे में तीनों अधिकारी बाल-बाल बच गए। उक्त अधिकारियों ने दो ट्रकों को रोका था और चालकों से दस्तावेज की मांग करते हुए रेत तस्करी की छानबीन कर रहे थे। मामले की शिकायत नंदनवन थाने में की गई है। जिन अधिकारियों के साथ यह घटना हुई, उनके नाम सुनील सालवे (नायब तहसीलदार), एच पी मलिये (मंडल अधिकारी, सीताबर्डी सर्कल) और मुंकुदा मडावी (मंडल अधिकारी, पारडी सर्कल नागपुर) हैं।
सूचना मिलते ही पहुंचे थे कार्रवाई के लिए
अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वाठोड़ा रिंग रोड से रेत तस्कर ट्रकों में अवैध रेत भर कर ले जाने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार नायब तहसीलदार सुनील सालवे, एच मलिये और मुंकुदा मडावी करीब 7.30 बजे सुबह तहसीलदार के आदेश पर वाठोडा रिंग रोड कार्रवाई करने पहुंचे। इन अधिकारियों ने ट्रक (क्रमांक एम एच 40 ए के- 8056) व ट्रक (क्रमांक एम एच 36 एफ 4157) को रोका। दोनों ट्रकों की वीडियो शूटिंग शुरू की गई। नायब तहसीलदार व उक्त दोनों अन्य अधिकारियों ने ट्रक चालक से इन ट्रकों में लदी 6 ब्रास रेती के बारे में दस्तावेज की मांग की। ट्रक (क्रमांक एम एच 40 ए के - 8056) के चालक से रेत ढुलाई का लाइसेंस भी मांगा। उसने लाइसेंस नहीं बताया।
दोबारा कार चढ़ाने की कोशिश
यह कार कविता नामक महिला के नाम पर है तथा इसकी नाशिक आरटीओ की पासिंग है। कार चालक ने नायब तहसीलदार और उन दोनों अधिकारियों के साथ गाली-गलौज भी किया। वाद-विवाद के दौरान कार चालक ने मलिये नामक अधिकारी पर भी दोबारा कार चढ़ाकर उनकी जान लेने की कोशिश की। घटना के बाद कार चालक पारडी की ओर चला गया। तीनों अधिकारियों ने दस्ते के साथ उस कार का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद तीनों अधिकारियों ने नंदनवन थाने पहुंचकर शिकायत की। नंदनवन पुलिस ने शिकायत लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस दौरान करीब 8.30 बजे एक मर्सीडिज कार (क्रमांक एम एच 41 ए ए- 8100) दस पहिया ट्रक (क्रमांक एम एच 40 ए के - 8056) के पास पहुंची और सीधे तीनों अधिकारियों को कुचलने के लिए आगे बढ़ी। फुर्ती दिखाते हुए तीनों अधिकारी बाल-बाल बच गए। वह कार चालक यू टर्न लेकर फिर वापस हुआ और ट्रक के पास रुका। उसने ट्रक चालक को फटकारते हुए हुए कहा-ट्रक लेकर जाओ। कोई कागज नहीं दिखाना है और न ही कोई जानकारी देनी है। यही नहीं, उस कार चालक ने शासकीय कार्य में रुकावट डालने के लिए अच्छा-खासा हंगामा भी किया।
Created On :   24 April 2019 11:17 AM IST