संदीप और रेड्डी बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए प्रभारी सचिव, संजय दत्त को तमिलनाडु की जिम्मेदारी

Sandeep and Reddy made Maharashtra Congresss new charge secretary, Sanjay Dutt to Tamil Nadu
संदीप और रेड्डी बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए प्रभारी सचिव, संजय दत्त को तमिलनाडु की जिम्मेदारी
संदीप और रेड्डी बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए प्रभारी सचिव, संजय दत्त को तमिलनाडु की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए दो नए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। बी एम संदीप (कर्नाटक) और चला वाम्शी चंद रेड्डी (तेलंगाना) महाराष्ट्र कांग्रेस के नए सचिव होंगे। कांग्रेस ने इन दो के साथ आज कुल 9 सचिवों की नियुक्ति की घोषणा की है। कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने बताया कि गांधी ने जिन चेहरों को सचिव बनाने बनाने को मंजूरी दी है, उनमें विधायक शकील अहमद खान, पूर्व विधान पार्षद संजय दत्त, बीएम संदीप, चला वाम्शी चंद रेड्डी, अल्पेश ठाकुर, राजेश धमनी, बी पी सिंह, मोहम्मद जाविद और सरत राउत का नाम शामिल है।

गहलोत के मुताबिक शकील अहमद खान को जम्मू कश्मीर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है, तो संजय दत्त तमिलनाडु के प्रभारी सचिव होंगे। इसी प्रकार चल्ला वाम्शी रेड्डी और बी एम संदीप महाराष्ट्र के सह प्रभारी होंगे तो राजेश धमनी को उत्तराखंड, बी एम सिंह, मोहम्मद जाविद और सरत राउत को पश्चिम बंगाल और अल्पेश ठाकुर को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है।  

खड़गे की मदद के लिए लगाए गए पांच सचिव  
संदीप और रेड्डी की नियुक्ति के बाद महाराट्र कांग्रेस के प्रभारी सचिवों की कुल संख्या अब पांच हो गई है। मतलब महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे की मदद के लिए राहुल गांधी ने पांच सचिवों को लगाया है। इसके पहले जून में सोनल पटेल, आशीष दुआ और संपथ कुमार को महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रभारी सचिव बनाया गया था। 

Created On :   23 Aug 2018 1:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story