संदीप पटले ने खुद का गला नहीं काटा, बताई गई यह वजह

Sandeep Patel did not cut his own throat, told this reason to Police
संदीप पटले ने खुद का गला नहीं काटा, बताई गई यह वजह
संदीप पटले ने खुद का गला नहीं काटा, बताई गई यह वजह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पत्नी विरह में गला काटने के मामले में शनिवार को नया मोड़ आया। संदीप पटले ने खुद का गला नहीं काटा, बल्कि चार लोगों ने हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की और उसे मृत समझकर पत्नी के मोबाइल पर उसकी फोटो भेजी थी। पुलिस ने संदीप के  दर्ज किए बयान में इसका खुलासा हुआ है। जख्मी संदीप पटले (35), रानी भोसले नगर निवासी है और एक निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है। दो वर्ष पहले उसकी शादी मुलताई तहसील के बैतूल जिला अंतर्गत निवासी तरोड़ाकला निवासी प्रियंका के साथ हुई। उन्हें नौ माह का बेटा है। प्रियंका का कहना है कि,  वह संदीप के साथ नहीं रहना चाहती है, क्योंकि वह कोई काम नहीं करता है। शराब पीकर मारपीट करता है, जबकि संदीप का कहना है कि, वह पत्नी और बच्चे से बहुत प्रेम करता है। कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से उसने हाथ ठेले पर सब्जी बेची। कोविड सेंटर में काम किया।  

पुल के नीचे ले गए थे हमलावर 

एक महीने से प्रियंका मायके में है। उसे लेने के लिए संदीप 7 जुलाई को ससुराल गया था। पत्नी ने साथ आने से मना किया, तो संदीप वापस नागपुर आने के लिए निकला। इस दौरान तबीयत ठीक नहीं लगने पर संदीप ने प्रियंका को फोन कर किसी को भेजने के लिए कहा। पहले प्रियंका ने कहा, पिता किसनलाल पवार और भाई खेत में गए हैं, फिर कहा किसी को भेजती हूं। तब तक संदीप को पैदल गांव के तरफ आने के लिए कहा। 

मुंह में रूमाल ठूंसकर काटा गला

रास्ते में संदीप को ससुर किसनलाल मिला। वह उसे बात करने का झांसा देकर बेल नदी के पुल के नीचे ले गया। वहां दोनों बात कर ही रहे थे, इस बीच पीछे से साला गौरव अपने मित्रों के साथ वहां पहुंचा। पीछे से हाथ पकड़कर संदीप के मुंह में रूमाल ठूंस दिया और धारदार शस्त्र से संदीप का गला काट दिया। उपरांत संदीप को मृत समझकर उसकी फोटो प्रियंका के मोबाइल पर भेजकर वहां से चले गए। 

पत्नी के मोबाइल में ‘दीदी’ नाम से दर्ज नंबर असली वजह 

संदीप ने बताया कि, प्रियंका के मोबाइल में किसी लड़के का मोबाइल नंबर ‘दीदी’ नाम से दर्ज था। एक बार उसने उस नंबर फोन किया, तो उस लड़के ने रांग नंबर बताकर फोन रख दिया। इसके बाद कई बार उस नंबर पर फोन किए। वह नंबर ‘दीदी’ का नहीं, बल्कि पत्नी के गांव के किसी लड़के का निकला। यही नंबर पटले दंपति में गृहस्थ जीवन में क्लेश का कारण बना।  

पुलिस को चरवाहे ने दी सूचना 

इस घटना के बाद वहां से गुजर रहे किसी चरवाहे ने संदीप को बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुची और संदप को स्थानीय अस्पताल ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद संदीप को नागपुर में रेफर किया गया। 

गले पर 26 टांके लगे हैं

संदीप के गले पर 26 टांके लगे हैं। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। संदीप का बयान दर्ज िकया गया है। जांच जारी है।

Created On :   11 July 2021 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story