बाजार भाव से अधिक दाम में सैनिटाइजर बेचनेवाला गिरफ्तार

Sanitizer seller arrested demanding for more rate than market price
बाजार भाव से अधिक दाम में सैनिटाइजर बेचनेवाला गिरफ्तार
बाजार भाव से अधिक दाम में सैनिटाइजर बेचनेवाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बाजार भाव से अधिक कीमत में सैनिटाइजर वह भी बिना किसी लाइसेंस के बेच रहे एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी का नाम कुणाल संजय बैसवारे (31) खलासी लाइन मोहननगर निवासी है। आरोपी से करीब 2610 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ़्तार  कर लिया है।  आरोपी 90 रुपए की सैनिटाइजर की एक बोतल 150 रुपए में बेच रहा था। एक तरफ लोग लॉकडाउन के चलते अपने कामकाज को लेकर परेशान है। दूसरी तरफ ऐसे कुछ लोग हैं, जो इस तरह के कार्य करने में लगे हुए हैं। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में सदर के वरिष्ठ थानेदार महेश बंसोडे ने सहयोगियों के साथ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। उसके बाद भी लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं।

आरोपी कुणाल 90 रुपए की बोतल 150 रुपए में बेच रहा था

सदर थाने की पुलिस को गत दिनों गुप्त सूचना मिली कि खलासी लाइन परिसर में रहनेवाला आरोपी कुणाल संजय बैसवारे सैनिटाइजर बेच रहा है। वह 90 रुपए का 180 एमएल सैनिटाइजर को बाजार भाव से ज्यादा कीमत में बेच रहा है। वह हर बोतल पर 90 रुपए से अधिक कीमत ले रहा था। इस बारे में सूचना मिलने पर सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए आरोपी कुणाल बैसवारे को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में आरोपी को एफडीए के हवाले कर दिया गया। आरोपी से 29 बोतलें जब्त की गई है। आरोपी पर सदर थाने में धारा 10, सहधारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   19 April 2020 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story