- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राष्ट्रपति शासन की मत दो धमकी,...
राष्ट्रपति शासन की मत दो धमकी, शिवसेना को सत्ता की परवाह नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा है कि हम जैसे को तैसा जवाब देने में सक्षम है। कोई हमें राष्ट्रपति शासन लागू करने की धमकी न दें। शिवसेना सत्ता की परवाह नहीं करती है। मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के प्रयासों को लेकर भी राऊत ने कड़ी आपत्ति जतायी है। उन्होंने कहा है-केंद्रीय पुलिस बल का इस्तेमाल करके हमारे घर में घूसोगे तो ये भी मत भूलाें कि तुम्हारा भी घर है। शिवसैनिक चुप नहीं बैठेंगे। सत्ता में रहने के कारण शिवसेना के हाथ बंधे हो सकते हैं लेकिन शिवसैनिक जवाब देने को तैयार हैं। शनिवार को राऊत ने पत्रकारों से चर्चा की। भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप दोहराते हुए राऊत ने कहा-कानून व्यवस्था की बात हमको मत समझाओ। कानून व्यवस्था क्या होती है, सरकार ने क्या करना चाहिए, इस संबंध में तुमसे सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है। हमें बदनाम करनेवालों पहलं यह बताओ, तुम कौन हो। तुम्हारी लायकियत क्या है। मर्यादा की लक्ष्मरेखा पार करोगे तो शिवसैनिक तुम्हारे घरों तक पहुंचेंगे।
पुलिस की आवश्यकता नहीं
राऊत ने कहा कि किसी प्रदर्शन का जवाब देने के लिए शिवसेना कार्यकर्ता को पुलिस के संरक्षण की आवश्यकता नहीं है। पुलिस से संघर्ष करके ही शिवसेना आगे बढ़ी है। पुलिस से शिवसेना की कभी मित्रता नहीं रही। पुलिस का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है। रवि राणा व नवनीत कौर को बंटी बबली ठहराते हुए राऊत ने कहा कि इनसे हिंदुत्व सीखने की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री के दौरे का बहाना करके ये लोग मुंबई से भाग रहे हैं। बबली ने तो श्रीराम का नाम लेने का विरोध किया था।
Created On :   24 April 2022 3:31 PM IST