- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वैशाली म्हाडे पहुंची नागपुर, कहा -...
वैशाली म्हाडे पहुंची नागपुर, कहा - आप में हुनर है, तो देश का दिल जीत सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सारेगामापा शो टैलेंटेड सिंगर्स को अपनी सुनहरी आवाज का जादू दिखाने और संगीत की दुनिया में कैरियर बनाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इसका हिस्सा बनना वाकई मेरी खुशकिस्मती थी। इस शो ने मुझे गायन का असली मतलब सिखाया और इस कला से जुड़ी बारीकियां समझने में मेरी मदद की। आप में हुनर है तो, देश का दिल जीत सकते हैं इस प्रोग्राम से यह साबित हुआ है। यह कहना है सारेगामापा 2009 की विजेता वैशाली म्हाडे का। वैशाली नागपुर आने पर चर्चा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस शो में रहते हुए उन्होंने जो ज्ञान और प्रसिद्धि हासिल की, वो अनमोल है।
नागपुर मेरे दूसरे घर की तरह
वैशाली ने कहा कि नागपुर उनके घर जैसा है, यहां आकर वे बेहद खुशी महसूस कर रही हैं। इस शहर से उनकी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि वे इस शहर के सभी उभरते सिंगर्स से यह अपील करती हैं कि वे ऑडिशन में हिस्सा लें। यदि आप में टैलेंट है, तो यह मंच आपको अपने सपने सच करने का मौका जरूर देगा। यदि आपको लगता है कि आप में वो हुनर और खूबी है और आप अपनी सुरीली आवाज से सारे देश का दिल जीत सकते हैं, तो आप भी आगे आएं।
सारेगामापा 2018 का ऑडिशन 31 अगस्त को नागपुर के तुली पब्लिक स्कूल, कोराडी नाके के पास, नागपुर में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि जहां इस समय बॉलीवुड और हिंदी संगीत दुनिया भर में धूम मचा रहे हैं, वहीं इस सीजन में न सिर्फ भारतीयों के लिए ऑडिशन खुले हैं, बल्कि ऐसे विदेशी नागरिक भी ऑडिशन दे सकते हैं, जिन्हें बॉलीवुड संगीत से खास लगाव है।
"अतरंगी 2.0 डांस फॉर ए कॉज" 2 को
"अतरंगी 2.0 डांस फॉर ए कॉज" का आयोजन वसंतराव देशपांडे सभागृह में 2 सिंतबर को शाम 6.30 बजे होगा। यह कार्यक्रम स्नेहांचल की पहल है और कैंसर रोगियों की मदद के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल, सीनियर को-ऑडिनेटर एनएमसी, गेस्ट ऑनर कार्पोटर निशांत गांधी, दैनिक भास्कर के संपादक मणिकांत सोनी, प्रतिभा नृत्य मंदिर की डायरेक्टर रत्नम जर्नादनम, डॉ. रोहिणी पाटील होंगे। स्पेशल गेस्ट डॉ. सरयू तायवाडे, डॉ. सुमति वानखेडे, डॉ. संगीता जीवनकर, सुनंदा उगाले, सविता मोरे हैं।
Created On :   31 Aug 2018 2:00 PM IST