- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वैक्सीनेशन सेंटर पर सरपंच की फ्री...
वैक्सीनेशन सेंटर पर सरपंच की फ्री स्टाइल, स्वास्थ्य सेविका से गाली-गलौज
डिजिटल डेस्क, नरखेड़। तहसील की खंडाला ग्राम पंचायत के सरपंच व कृषि उपज बाजार समिति के संचालक रुपेश मुंदाफले ने मंगलवार 4 जनवरी को टीकाकरण करने पहुंची स्वास्थ्य सेविका सविता गजभिए के साथ गाली-गलौज व स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण धोटे और वाहन चालक नीतेश रेवतकर के साथ मारपीट की। नरखेड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर सरपंच को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया। सरपंच की गिरफ्तारी और घटित मामले की दिनभर नरखेड़ शहर में चर्चा रही। वहीं शिवसेना में भी खलबली मच गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को भिष्णुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत खंडाला के कोविड का टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बारे में ग्रामपंचायत को सूचना देकर गांव में भी घोषणा की गई थी। इससे पूर्व गांव में जिला परिषद स्कूल या आंगनवाड़ी में टीकाकरण किया जाता था। 15 से 18 आयुवर्ग का वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव के हाईस्कूल में टीकाकरण शुरू था। इस दौरान सरपंच व कृषि उपज बाजार समिति के संचालक रुपेश मुंदाफले वहां पहुंचा और ‘किसकी अनुमति से टीकाकरण करने की बात’ कहने लगा? इतना ही नहीं, तो सरपंच ने वहां मौजूद स्वास्थ्य सेविका सविता गजभिए से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। वहां मौजूद स्कूल के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेविका को संरक्षण देते हुए एक कमरे में सुरक्षित रखा। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण धोटे से भी सरपंच गाली-गलौज करने लगा। बात िबगड़ने पर हाथापाई करने लगा। धोटे के बचाने गए स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक नीतेश रेवतकर के साथ भी रितेश मुंदाफले ने दो-दो हाथ किए। भिष्णुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. किशोर ढोबले को भी फोन पर धमकी दी गई। घटित प्रकरण की फरियादी प्रवीण धोटे ने नरखेड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर नरखेड़ पुलिस ने आरोपी सरपंच रुपेश मुंदाफले के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर खंडाला के उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। चर्चाओं का
बाजार रहा गर्म
घटना की खबर लोगों को मिलते ही शहर में चर्चा का विषय बन गया। मौके पर मौजूद किसी ने सारी घटना अपने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। नरखेड़ में सरपंच की फ्री स्टाइल की चर्चा हर चौक, हर गली में होने लगी।
Created On :   5 Jan 2022 5:35 PM IST