उधर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को महाराष्ट्र फिल्म, रंगभूमि व सांस्कृतिक विकास महामंडल के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) मुंबई भाजपा के महासचिव अमरजीत मिश्रा का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों सम्मान किया गया। इस दौरान महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहब दानवे पाटील, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी सरोज पांडे, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री चंद्रकांत पाटील समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Satish chaturvedi's Son joind Shiv sena, uddhav said- will got new responsibility
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना में शामिल हुए सतीश चतुर्वेदी के बेटे दुष्यंत, उद्धव बोले- मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी के बेटे दुष्यंत चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल हो गए हैं। रविवार को मातोश्री में पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में दुष्यंत ने शिवसेना का दामन थाम लिया। उद्धव ने दुष्यंत को शिवबंधन बांधकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान उद्धव ने कहा कि दुष्यंत अब आपको भगवा झंडा लेकर आगे चलना है। पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ने कहा कि दुष्यंत को अच्छी जिम्मेदारी जल्द ही दी जाएगी। पूर्व और पश्चिम विदर्भ में शिवसेना पूरी ताकत के साथ काम करेगी। सूत्रों के अनुसार विदर्भ में पार्टी की और ताकत बढ़ाने के लिए शिवसेना दुष्यंत को बड़ा पद दे सकती है। विदर्भ में विपक्ष के बजाय अब सहयोगी दल भाजपा ही शिवसेना के सामने चुनौती है। ऐसे में शिवसेना युवा चेहरे के रूप में दुष्यंत को अहम जिम्मेदारी दे सकती है। दुष्यंत के शिवसेना में प्रवेश करना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि दुष्यंत के पिता सतीश लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं।

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल विस्तार से उद्धव ठाकरे अनजान, कहा - मेरे पास नहीं आया पंचांग
दैनिक भास्कर हिंदी: मदरसा योजना पर अपनी भूमिका साफ करें फडणवीस और उद्धवः सावंत
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री पद के लिए शाह-उद्धव के बीच तय हो चुकी है बात : मुनगंटीवार
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा-शिवसेना गठबंधन मजबूत है और रहेगा : उद्धव