- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एसडीएम के वाहन के सामने सड़क पर लेट...
एसडीएम के वाहन के सामने सड़क पर लेट गए सौसर विधायक
डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/सौंसर। जनपद पंचायत से 15 वें वित्त आयोग मद राशि की आवंटन सूची के खिलाफ जनपद सदस्य लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस का सांकेतिक धरना उग्र हो गया जब ज्ञापन देने के लिए कांग्रेस विधायक विजय चौरे एसडीएम के वाहन के सामने सड़क पर लेट गए। एसडीएम वाहन से उतरकर आए तब आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंपा।
जनपद सदस्य संदीप भकने, विनायक मर्सकोले, प्रवीण बागडे ने कहा कि जनपद के अधिकारी, अध्यक्ष व एक बाबू ने 15 वें वित आयोग की राशि वितरण में गड़बड़ी की है। सत्ता में बैठे जनपद सदस्यों को जानबूझकर अधिक विकास राशि दी है जबकि अन्य जनपद क्षेत्र में कुछ भी राशि नहीं दी है। दोपहर 3 बजे नायब तहसीलदार धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंची तो कांग्रेस नेताओं ने यह कहकर लौटा दिया कि ज्ञापन एसडीएम को ही देंगे। विधायक विजय चौरे ने कहा कि एसडीएम धरना स्थल पर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे और कार्यालय से निकल कर निवास पर जाने लगे इसलिए कार्यकर्ताओं के साथ उनके वाहन को रोका। एसडीएम ने जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि का अपमान किया है। एसडीएम श्रेयांस कूमट ने कहा कि उन्होंने धारा 144 लागू होने के कारण संदेश भेजा कि चार लोग आकर ज्ञापन दें। कार्यालय से निकल कर ज्ञापन लेने पहुंच ही रहा था कि मेरा वाहन रोक दिया गया।
Created On :   1 Nov 2021 9:55 PM IST