सवरंगपते - आदिवासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर

Savrangpete - Always ready to serve the tribals
सवरंगपते - आदिवासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर
पारशिवनी सवरंगपते - आदिवासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर

डिजिटल डेस्क, पारशिवनी. ग्रामपंचायत कोलितमारा के तहत आदिवासी गांव किरंगीछर्रा में पारशिवनी तहसील ग्रामसेवक संघ,  तहसील कार्यालय, पुलिस विभाग और पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। क्षेत्र के किरंगीछर्रा के 56 आदिवासी परिवारों को साड़ी, धोती-कुर्ता, पैंट-शर्ट, मिठाई व भेंट वस्तु दी गई। इस अवसर पर उपमंडल राजस्व अधिकारी वंदना सवरंगपते, तहसीलदार प्रशांत सांगडे, समूह विकास अधिकारी सुभाष जाधव, सेवानिवृत्त बीडीओ प्रदीप बमनोटे, मंगला निंबोने, उपाध्यक्ष करुणा भोवते, पारशिवनी के मुख्याधिकारी वंजारी, चंद्रकांत देशमुख, अंगद जाधव, भुजंग ढोरे, गोपाल कडू, ईश्वर खंगार, विनायक गहाणे,  जिप सदस्य राजकुमार कुसुम्बे, शांता कुमरे, विजय नाइक, तुलसी दियावर, ए.डी. वासनिक, सुनील गुरवे आदि उपस्थित थे। एसडीओ वंदना सवरंगपते, तहसीलदार प्रशांत सांगडे एवं बीडीओ नेे आदिवासियों से प्रदूषण मुक्त दिवाली, पर्यावरण संरक्षण, महिला संरक्षण, वन अधिकार अधिनियम, ग्राम स्वच्छता, शिक्षा का अधिकार, तंटामुक्ति, स्वास्थ्य, ग्राम विकास योजना, व्यक्तिगत लाभ, जल जीवन, सूचना का अधिकार, घरकुल, शौचालय, कृषि, पशुपालन, महिला स्वयं सहायता समूह, आदिवासी वन अधिकार अधिनियम आदि पर चर्चा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। एसडीओ ने आदिवासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। किया। प्रस्तावना गोपाल कडू, संचालन मुनेश दुपारे ने एवं आभार अरुण बाम्बले ने माना।  सफलतार्थ सरपंच कलीराम उइके, उपसरपंच मीरा इड़पाची, सभी ग्रापं सदस्य, ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष विनायक गहाने, अरुण बांबल, रमेश ठवरे, धर्मदास घरड़, ज्ञानेश्वर लांजेवार, रोशन मून, नितीन राऊत, धनराज गावंडे, वर्षा कोकोड़े, प्रियंका सदनवार, सचिन देशमुख, रवींद्र निशाने, विलास नेवारे आदि ने प्रयास किया।

Created On :   23 Oct 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story