यू-ट्यूब पर देखा और 4 मजदूरों की बना दी फर्जी कोरोना रिपोर्ट

Saw a video on youtube and made fake corona report of 4 laborers
यू-ट्यूब पर देखा और 4 मजदूरों की बना दी फर्जी कोरोना रिपोर्ट
यू-ट्यूब पर देखा और 4 मजदूरों की बना दी फर्जी कोरोना रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंगाल के चार मजदूरों की फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट बनाए जाने का मामला शनिवार को उजागर हुआ है। इस मामले में कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन में अस्थायी तौर पर कार्यरत निजी कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसने यू-ट्यूब पर देखकर फर्जी रिपोर्ट तैयार की। कोराड़ी स्थित थर्मल पावर स्टेशन में निजी कंपनी के जरिए मजदूर सप्लाई किए जाते हैं।  विभिन्न राज्यों से मजदूर बुलाए जाते हैं। शनिवार को भी बंगाल से चार मजदूर पावर स्टेशन में काम करने लिए निजी कंपनी के तरफ से आए हुए थे। इसके लिए उनका कोविड-19 का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी था। 

सुरक्षा रक्षक को शक हुआ 

पावर स्टेशन के सुरक्षा रक्षक राजेंद्र बढीये (52) ने इन मजदूरों की कोविड रिपोर्ट मांगी तो कंपनी के निजी के सुपरवाइजर त्रिलोचन मधुसूदन रथ (40) ने कहा कि इन मजदूरों का आरटीपीसीआरटेस्ट हो गया है। त्रिलोचन मूलत: ओडिशा का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में महादुला कोराड़ी में रहता है। उसने चारों मजदूरों की रिपोर्ट राजेंद्र को सौंप दी। रिपोर्ट देखकर राजेेंद्र को संदेह हुआ। उसने इसकी पड़ताल की तो रिपोर्ट फर्जी पाई गई। मामला थाने पहुंचा। पूछताछ के दौरान त्रिलोचन ने बताया कि उसने यू-ट्यूब पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाए जाने की तरकीब देखी थी। उसी आधार पर चारों मजदूरों की उसने फर्जी रिपोर्ट तैयार की। उपनिरीक्षक देशमुख ने त्रिलोचन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 

कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन की घटना 
निजी कंपनी का सुपरवाइजर गिरफ्तार

मजदूरों को तो पता ही नहीं था 

काम के लिए आए चारों मजदूरों ने आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज सुपरवाइजर त्रिलोचन को दिए थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि त्रिलोचन ने उनकी फर्जी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट बनवाई है। पूछताछ में उन्होंने साफ कहा कि  उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

Created On :   25 July 2021 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story