SC अगले हफ्ते करेगा नागपुर सहित पांच जिला परिषदों के चुनाव मसले पर सुनवाई

SC to hear five district councils elections next week
SC अगले हफ्ते करेगा नागपुर सहित पांच जिला परिषदों के चुनाव मसले पर सुनवाई
SC अगले हफ्ते करेगा नागपुर सहित पांच जिला परिषदों के चुनाव मसले पर सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर, अकोला, वाशिम, नंदुरबार और धुले जिला परिषदों और इसके तहत आने वाली पंचायत समितियों के चुनाव कराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट अब बुधवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने बीते 19 जुलाई को इन जिला परिषदों में एक महीने के भीतर चुनाव की प्रक्रिया शुरु कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन राज्य चुनाव आयोग की ओर से इस दिशा में कोई कदम नही उठाए गए। इस मसले पर राज्य चुनाव आयोग ने अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। बता दें कि बीते 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने 18 जुलाई को प्रदेश की इन जिला परिषदों में प्रशासक नियुक्त किए थे। इन जिला परिषदों के चुनाव इसलिए नही कराए गए है, क्योंकि राजनीतिक आरक्षण को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर और औरंगाबाद खंडपीठ में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने इस वजह से नागपुर, अकोला, वाशिम, नंदुरबार और धुले जिला परिषदों के चुनाव पर रोक लगाई थी। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।
 

Created On :   2 Aug 2019 1:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story