बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रही स्कूल बस जब्त

School bus running without fitness and permit seized
बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रही स्कूल बस जब्त
बस पर 16 लाख रुपए का टैक्स बकाया बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रही स्कूल बस जब्त

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर जिले में संचालित स्कूलों की बसों की जांच की जा रही है। गुरुवार को चौरई क्षेत्र के फस्र्ट स्टेप जूनियर स्कूल, सेन्ट्रल स्कूल समेत अन्य स्कूलों में संचालित बसों की जांच की गई। जांच के दौरान एक बस का परमिट और फिटनेस न मिलने पर एआरटीओ निशा चौहान ने बस जब्त की है। बस पर 16 लाख 60 हजार रुपए का टैक्स बकाया है।
एआरटीओ श्रीमती चौहान ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक 13 बिंदुओं पर स्कूल बसों की जांच की जा रही है। जांच अभियान के तहत गुरुवार को चौरई ब्लॉक में संचालित स्कूलों में संचालित बसों की जांच की गई। जांच के दौरान एक बस बिना परमिट और फिटनेस की मिली। बस को जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया गया है। बस पर 16 लाख 8 हजार 366 का टैक्स बकाया है। इसके अलावा सभी स्कूल वाहनों के संचालकों को दो दिन के भीतर वाहन संबंधी खामियां दुरुस्त कराने और बसों के सभी दस्तावेज पूर्ण कराने हिदायत दी गई है।

Created On :   7 April 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story